Rajasthan News: जयपुर. विद्याधर नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद थानेदार की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायर करने वाले हिस्ट्रीशीटर को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. टीम ने अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
टीम इसे शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी, जबकि उसके साथी सौरभ को कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमाण्ड लिया है. पुलिस अब दोनों को आमने-सामने बैठाकर गैंग के नेटवर्क की जानकारी जुटाएगी. राकेश फिरौती की रकम को क्यूआर कोड भेजकर खाते में लेता था. जब पुलिस ने इस पर शिकंजा कसा तो बाइक चलाकर दो हजार किलोमीटर दूर असम पहुंच गया. इसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपराध के तरीके सीखकर रंगदारी का पैसा भी क्यूआर कोड से लेना शुरू किया था. उसने असम में अपनी पहचान छिपाकर फरारी काटी थी.
आरोपी की गूगल हिस्ट्री से पता चला कि फरारी के दौरान पुलिस से बचने के कई तरीके देखे. वह सस्ते मोबाइल में फर्जी सिम डालकर असम में खुद के ठिकाने से करीब 20 किलोमीटर दूर जाकर रंगदारी के लिए इंटरनेट कॉल से व्यापारियों को धमकाकर मोबाइल तोड़कर वहीं फेंक देता था.
कौन है राकेश यादव पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर राकेश यादव (32) लिसाड़िया श्रीमाधोपुर नीमकाथाना का रहने वाला है. इसके खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट, हत्या के प्रयास और रंगदारी समेत करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसने विद्याधर नगर इलाके में एक करोड़ की रंगदारी के लिए एक ज्वैलर के यहां फायरिंग कराई थी. वह करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था.
इसपर एडीजी क्राइम ने अप्रैल 2024 में 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस बुधवार रात उसे असम के डिब्रूगढ़ से पकड़कर ला रही थी. जयपुर में दौलतपुरा के पास बाथरूम करने के लिए गाड़ी रुकवाई तो उसने पुलिसकर्मी से पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर फायर किया. इस दौरान टीम ने उसके पैर में जवाबी कार्रवाई में गोली मार दी. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से शुक्रवार को उसे छुट्टी दे दी गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP: भाजपा अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, रीवा, सीधी समेत इन जिलों में हुई नियुक्ति, देखें लिस्ट
- राजधानी पटना में भीषण ठंड का प्रकोप जारी, जिला प्रशासन ने बढ़ाई स्कूल की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे SCHOOL
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: नियम में संशोधन के बाद अब EVM से होगा मतदान, आरक्षण रोस्टर का राजपत्र में हुआ प्रकाशन
- ‘पापा मैं किडनैप हो गया हूं, किडनैपर को पैसे भेज दो…’, शौक पूरा करने बेटे बेटे ने रच डाली अपने ही अपहरण की कहानी
- नहीं देखी होगी ऐसी आनोखी शादी… ट्रैफिक पुलिस ने निभाई दुल्हन पक्ष की सारी जिम्मेदारी, तो बराती बनकर पहुंचे पत्रकार