Rajasthan News: जयपुर. रामनगरिया थाना पुलिस ने शनिवार को रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाली महिला समेत चार जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पीड़ित को डरा धमकाकर ऑनलाइन 70 हजार रुपए खाते में डलवा लिए थे. के आरोपियों से जब्त मोबाइलों में ए परिवादी से ली गई राशि का रिकॉर्ड मिला है. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त की है.
गिरफ्तार आरोपित ऋषिकेश मीना (26) मण्डावरी दौसा हाल रामसिंह फाटक कानोता, सुमन मीना बाटोदा गंगापुर सिटी हाल जगदीश विहार लूणियावास, मुकेश कुमार मीना (30) हीरापुरा कोटखावदा और एक महिला दौसा की रहने वाली है. पुलिस उपायुक्त पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर के अनुसार 31 मई 2024 को परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसके पास एक अनजान मोबाइल नम्बर से कॉल आया. फोन पर लड़की बोल रही थी. लड़की ने मुझे मिलने के लिए बार-बार बुलाया. मैं लड़की से मिलने कुन्दनपुरा फाटक पर गया. जहां परलड़की मुझे खाली जगह की तरफ लेगई.
बातचीत करने दौरान लड़की मेरे नजदीक आने लगी. इसी दौरान वहां 3-4 युवक आ गए. छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मारपीट कर मुझे गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद पांच लाख रुपए की मांग की. मैंने रुपए देने के लिए हां कर दी और उनके बताए मोबाइल नम्बर पर 70 हजार रुपए डाल दिए. इसके बाद भी रुपयों की मांग बंद नहीं हुई. टीम ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
अमीर लोगों को करते हैं चिन्हित
डीसीपी सागर ने मीडिया को बताया कि वारदात में मुल्जिम एक महिला को अपनी गैंग में शामिल कर अमीर लोगों के पास फोन करवाते हैं जिस पर जो व्यक्ति महिला के झांसे में आ जाता है उससे महिला को मिलवाते हैं फिर महिला के साथ उस व्यक्ति को पकड़ लेते हैं और कहते हैं कि अगर तुमने हमको हमारे मुंह मांगे रुपए नहीं दिए तो बलात्कार के मुकमदे में जेल भिजवाएंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कलेक्टर ने कृषि और PWD कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी के समय पर अनुपस्थित कर्मचारियों पर की सख्त कार्रवाई…
- मलकानगिरी : 8 लाख रुपए इनामी 4 कट्टर माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
- खतरे में स्टूडेंट्स का भविष्य! एक लाख छात्रों के लिए केवल 31 शिक्षक, ऐसे खुली जीवाजी यूनिवर्सिटी के फर्जीवाड़े की पोल
- महाकुंभ में ‘महाभारत’: रात में साधुओं ने ठेकेदार समेत 15 लोगों को जमकर पीटा, 8 लोगों का फटा सिर, जानिए पूरा मामला
- नाराज वकीलों ने किया धरना, कई केस हुए लंबित