Rajasthan News: जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में 21 जून को एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई। चचेरी बहन की अंतरजातीय लव मैरिज से नाखुश तीन भाइयों ने साजिश रचकर उसके पति गोविंद प्रजापत की लाठी-डंडों और पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने चित्तौड़गढ़ और जयपुर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 21 जून को हटवाड़ा पुलिस चौकी के पास परसा वाली ढाणी में दिनदहाड़े गोविंद प्रजापत की हत्या कर दी गई।

मृतक की मां ने FIR दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि गोविंद ने एक साल पहले पायल नामक युवती से अंतरजातीय लव मैरिज की थी। पायल का परिवार इस शादी के खिलाफ था और इस वजह से गोविंद के साथ उनकी लगातार नोंकझोंक होती थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और टेक्निकल साक्ष्य व लोकेशन के आधार पर आरोपियों का पीछा किया। दो सगे भाई अजय सैनी और ओमप्रकाश सैनी को चित्तौड़गढ़ से, जबकि तीसरे भाई रणजीत सैनी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चचेरी बहन की लव मैरिज के कारण समाज में उनकी बदनामी हो रही थी और परिवार में शादी के रिश्ते नहीं आ रहे थे। इस रंजिश में उन्होंने गोविंद की हत्या की साजिश रची। आरोपियों ने योजना बनाकर गोविंद की हत्या को अंजाम दिया। अजय और ओमप्रकाश लाठी-डंडों के साथ उस रास्ते पर इंतजार कर रहे थे, जहां से गोविंद आता-जाता था।
रणजीत बाइक लेकर पास ही खड़ा था। जैसे ही गोविंद वहां पहुंचा, अजय और ओमप्रकाश ने उस पर लाठियों से हमला किया और फिर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। हत्या के बाद तीनों रणजीत की बाइक से फरार हो गए। हत्या के बाद तीनों जयपुर छोड़कर शाहपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने एक एटीएम से पैसे निकाले और कपड़े खरीदे।
इसके बाद वे रींगस, खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी और सांवरिया सेठ के दर्शन करने के बाद चित्तौड़गढ़ पहुंचे। पुलिस ने टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रेस कर चित्तौड़गढ़ से दो और जयपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को जयपुर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले ने समाज में ऑनर किलिंग की गंभीर समस्या को फिर से उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- चारों श्रेणियों में अव्वल रहा छत्तीसगढ़, उद्योग संगम में दिखा सुधार और विकास का नया मॉडल, निवेशकों के लिए भरोसे का केंद्र बना राज्य
- गोंडा BSA अतुल कुमार तिवारी निलंबित, CM योगी के निर्देश पर बीएसए का निलंबन, विभागीय जांच के दिए आदेश
- मौत का इंजेक्शन! डॉक्टर के सुई लगाने के एक घंटे बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने के लगाए आरोप
- पानी भरे गड्ढों में गिरकर हाथियों की मौत मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सेंधवा-बड़वानी’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, छोटी इंडस्ट्री लाने की हो रही प्लानिंग

