Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में पिंडवाड़ा के कांटल के पास रविवार की रात करीब 8 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें ट्रक और तूफान गाड़ी की टक्कर में 8 लोगों की जान चली गई और 18 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, सभी लोग पाली जिले के नाडोल मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

ट्रक और तूफान गाड़ी की टक्कर से मची तबाही
पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा उदयपुर-पालनपुर राजमार्ग पर पिंडवाड़ा के कांटल पुलिया के पास रविवार रात करीब 8:20 बजे हुआ। ट्रक और तूफान टैक्सी की जोरदार टक्कर से मौके पर हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पिंडवाड़ा के सीओ भवरलाल चौधरी और थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
अब तक 8 लोगों की मौत
इस हादसे में तूफान गाड़ी बुरी तरह चकनाचूर हो गई, और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। लगभग एक दर्जन लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
उदयपुर के निवासी थे सभी मृतक और घायल
सभी मृतक और घायल लोग उदयपुर जिले के गोगुंदा और झाड़ोल के निवासी बताए जा रहे हैं, जो पाली जिले के नाडोल मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। सीओ पिंडवाड़ा भवरलाल चौधरी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, और जल्द ही उनकी स्थिति के बारे में और जानकारी मिलेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राजस्थान के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में नागरिकों की मृत्यु और दर्जनों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”
पढ़ें ये खबरें भी
- DG-IG Conference : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम समेत कई नेताओं ने किया स्वागत, तीन दिनों तक चलेगी DG-IG कॉन्फ्रेंस
- UP को विकसित प्रदेश बनाने में पर्यटन क्षेत्र का बड़ा योगदान, सीएम योगी की नीतियों से पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
- ‘कानून व्यवस्था की आदर्श स्थिति सुनिश्चित करें’, CM डॉ मोहन ने कलेक्टर्स-एसपी से की चर्चा, दिए ये अहम निर्देश
- मुख्य न्यायाधीश ने 32 करोड़ की लागत से तैयार भवनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, बोले- न्यायिक भवन-आवास न्यायाधीशों अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की गुणवत्ता में करेंगी वृद्धि
- अयोध्या में आराध्य और शिखर के दर्शन को उमड़ पड़े श्रद्धालु, राम भक्त मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यों का कर रहे बखान

