Rajasthan News: धौलपुर जिले के एनएच 11बी पर शनिवार रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें जयपुर की ओर जा रही स्लीपर कोच बस ने सुनीपुर गांव के पास एक टेंपो को टक्कर मार दी।
इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच बच्चे, तीन बच्चियां, और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी शवों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के समय टेंपो में सवार सभी लोग भात समारोह से लौट रहे थे, जब तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन एक महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा के अनुसार, हादसे में मरने वाले सभी लोग बाड़ी कस्बे के गुमट मोहल्ला के रहने वाले थे। यह परिवार भात समारोह में शामिल होकर लौट रहा था जब यह हादसा हुआ। मृतकों में 8 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं, जबकि बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए हैं।
मृतकों की पहचान आसमां (13), बंटी (35), सलमान (7), साकिर (5), दानिश (9), आसिम (5), जरीना (30), आशियाना (10), सुखी (8), और सनीज (9) के रूप में हुई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Pauri Bus Accident: हादसे को लेकर CM धामी ने जताया दुख, घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
- नहीं मिलेगा पेट्रोल… नए नियम को न मानने वाले नहीं भरवा पाएंगे Petrol, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह…
- औरंगाबाद में पीट-पीटकर बस कंडक्टर को मार डाला, गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, कहा- मौत से लेंगे मौत का बदला
- BREAKING : सुब्रत साहू समेत 6 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखिए LIST…
- 2 जिंदगी निगल गई मौतः पेड़ से जा टकराई कार, भाजपा जिला मंत्री और सहयोगी की उखड़ी सांसें, 1 की हालत गंभीर