Rajasthan News: धौलपुर जिले के एनएच 11बी पर शनिवार रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें जयपुर की ओर जा रही स्लीपर कोच बस ने सुनीपुर गांव के पास एक टेंपो को टक्कर मार दी।
इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच बच्चे, तीन बच्चियां, और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी शवों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के समय टेंपो में सवार सभी लोग भात समारोह से लौट रहे थे, जब तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन एक महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा के अनुसार, हादसे में मरने वाले सभी लोग बाड़ी कस्बे के गुमट मोहल्ला के रहने वाले थे। यह परिवार भात समारोह में शामिल होकर लौट रहा था जब यह हादसा हुआ। मृतकों में 8 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं, जबकि बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए हैं।
मृतकों की पहचान आसमां (13), बंटी (35), सलमान (7), साकिर (5), दानिश (9), आसिम (5), जरीना (30), आशियाना (10), सुखी (8), और सनीज (9) के रूप में हुई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- बोरे-बासी खिलाने के नाम पर 8 करोड़ खर्च : कांग्रेस ने दी स्वीकृति की सफाई, बीजेपी ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
- कार में मासूम के साथ गंदी हरकत: 3 साल की बच्ची को दो युवकों ने टॉफी का लालच देकर बैठाया, फिर जो किया…
- लोकायुक्त के लपेटे में RI: 30,000 की घूस लेते रंगेहाथ धराया, इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- जानलेवा बना जन्मदिनः बर्थडे से लौट रहे थे पिता-पुत्र और पड़ोसी, रास्ते में मौत के मुंह में समा गए तीनों, जानिए कैसे गई जान…
- LSG vs DC IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया