Rajasthan News: धौलपुर जिले के एनएच 11बी पर शनिवार रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें जयपुर की ओर जा रही स्लीपर कोच बस ने सुनीपुर गांव के पास एक टेंपो को टक्कर मार दी।
इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच बच्चे, तीन बच्चियां, और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी शवों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के समय टेंपो में सवार सभी लोग भात समारोह से लौट रहे थे, जब तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन एक महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा के अनुसार, हादसे में मरने वाले सभी लोग बाड़ी कस्बे के गुमट मोहल्ला के रहने वाले थे। यह परिवार भात समारोह में शामिल होकर लौट रहा था जब यह हादसा हुआ। मृतकों में 8 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं, जबकि बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए हैं।
मृतकों की पहचान आसमां (13), बंटी (35), सलमान (7), साकिर (5), दानिश (9), आसिम (5), जरीना (30), आशियाना (10), सुखी (8), और सनीज (9) के रूप में हुई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, आखिर क्या है बैरक नंबर 15 की कहानी ?
- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में अचानक लगी आग, खिड़कियों से कूदे यात्री, फिर…
- आदि कर्मयोगी अभियान में मध्य प्रदेश को मिला देश में शीर्ष स्थान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित
- दिवाली 2025 : लेडीज सर्कल संस्था ने आयोजित की 3 दिवसीय रंगोली वर्कशॉप, प्रतिभागियों ने सीखी पारंपरिक कला
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में शनिवार को होगा किसान सम्मेलन, भावांतर योजना की दी जाएगी जानकारी

