Rajasthan News: राजस्थान के रावतभाटा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। श्रीपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 52 यात्री घायल हो गए, जिनमें 17 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसमें एक 7 वर्षीय बच्चा भी शामिल है।

कैसे हुआ हादसा?
हादसा उस समय हुआ जब कोटा से बांसवाड़ा जा रही रोडवेज बस रावतभाटा से करीब 20 किलोमीटर दूर श्रीपुरा गांव के पास पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों का कहना है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। कई यात्रियों ने चालक को गति कम करने की चेतावनी दी, लेकिन चालक ने उनकी बात अनसुनी कर दी। अचानक बस का पट्टा टूट गया, जिससे चालक का नियंत्रण छूट गया और बस पलटकर गड्ढे में जा गिरी।
चीख-पुकार और राहत कार्य
बस में उस समय इतने यात्री थे कि खड़े होने की भी जगह नहीं थी। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों को घायलों को बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। कई यात्रियों को खिड़कियों के रास्ते निकाला गया। सूचना मिलते ही डीएसपी कमल प्रसाद मीणा, पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
घायलों का इलाज जारी
हादसे के बाद 67 यात्रियों को विभिन्न वाहनों से रावतभाटा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 52 घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों की टीम गंभीर रूप से घायल यात्रियों की स्थिति पर नजर रखे हुए है।
पढ़ें ये खबरें
- शादी के बाद हो रही हत्याओं पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने जताई चिंता, कही ये बड़ी बात…
- इस रास्ते में मंडरा रही मौत..! झाड़ियों से आया बाघ, बाइक से जा रहे पति-पत्नी और 2 बच्चों पर मारा झपट्टा, उसके बाद…
- पद्मश्री सम्मानित डॉक्टर का ऐसा अपमान: अस्पताल ने पत्नी को रेबीज का इंजेक्शन लगाने कटवाए चक्कर, फिर किया इनकार
- ‘बर्मिंघम के बब्बर शेर’ : टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया, CM साय ने टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत के लिए दी बधाई
- महाकाल क्षेत्र में खाद्य विभाग का छापा, जांच में मिली लापरवाही, रेस्टोरेंट-भोजनालय को नोटिस