Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां ट्रक और कार की भिड़ंत में दोनों वाहनों में आग लग गई। इसके कारण 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों की मौत हुई है उसमें 3 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं। गाड़ी में आग लगने की वजह से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि घटना फतेहपुर थाना इलाके की है।
फतेहपुर थाना प्रभारी सुभाष बिजारणिया कि कार में सवार सात लोग सालासर बालाजी मंदिर से हिसार की ओर जा रहे थे कि फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की आर्शीवाद पुलिया के पास कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन में आग लग गई। कार में सवार लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे। आग लगने से कार के दरवाजे नहीं खुल पाये और कार में सवार तीन महिलाओं, दो बच्चे और दो पुरुष की झुलसकर मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आज ही के दिन हुआ था 2 महान पुरुषों का जन्म, करौंदी गांव में लगा विदेशियों का तांता, जानिए क्या है इतिहास
- ओडिशा सरकार और केंद्र सरकार आयुष्मान भारत PM-JAY के लिए कल करेंगे समझौता
- भारत-बांग्लादेश के बीच फिर बढ़ा तनाव: यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, BSF पर लगाए गंभीर आरोप
- Punjab News: लोहड़ी मनाने आया युवक, स्टेशन पर दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
- महाकुंभ का काउंटडाउन शुरूः सनातन के आस्था का कल हो जाएगा आगाज, देश-विदेश से आए श्रद्धालु संगम में लगाएंगे डुबकी