Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ क्षेत्र स्थित दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे (NH-148) पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रायसर थाना क्षेत्र के भट्काबास गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर और सवारी गाड़ी के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद हाईवे पर जाम, मची अफरा-तफरी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सवारी गाड़ी दौसा से मनोहरपुर की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कैंटर से उसकी तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री वाहन के भीतर ही फंस गए।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने शुरू किया बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के ज़रिए नजदीकी निम्स अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की शिनाख्त जारी, परिजनों को दी जा रही सूचना
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात घंटों बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
लगातार बढ़ रहे हैं हादसे, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
NH-148 पर हाल के दिनों में हादसों की संख्या में तेजी से इज़ाफा हुआ है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने प्रशासन और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- MSME सम्मेलन में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, 200 करोड़ रुपए की अनुदान राशि करेंगे ट्रांसफर, उद्योगों को भूमि आबंटन पत्र और उद्यम क्रांति योजना के युवाओं को लोन का होगा वितरण
- उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने सरकार संकल्पबद्ध- धामी
- CG News : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
- मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की निर्मम हत्या, आक्रोशित परिजनों ने की खून के बदले खून की मांग, दो आरोपी गिरफ्तार
- IND W vs AUS W Women’s ODI WC 2025: हाईस्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली का शतक, श्री चरणी ने झटके 3 विकेट