Rajasthan News: उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में होटलकर्मी ने रुपए लूटने, एक लाख रुपए की मांग कर कार जबरन गिरवी रखवाने और मारपीट पर छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस के अनुसार पादरड़ा (श्यामपुरा) झाड़ोल निवासी मुकेश पुत्र नगा मीणा ने रिपोर्ट दी कि वह बलीचा स्थित मायरा होटल में काम करता है. शनिवार को गांव के ही भगवतीलाल पटेल ने फोन कर मेलड़ी माता मंदिर के सामने बरकत कॉलोनी रोड पर बुलाया. वह कार लेकर पहुंचा. तभी 5 लोग कार लेकर आए, जिनमें से 2 लोग उसकी कार में आ बैठे और चाबी निकाल कर मारपीट शुरू कर दी. यह देख भगवतीलाल भाग गया.
आरोपी उसे प्रतापनगर की ओर ले गये और जेब से 35 हजार रुपए छीन लिए. फिर उसका फोन लेकर 35000 रुपए बारकोड पर स्कैन कर ट्रांसफर कर लिए. एक लाख रुपए और मांगे. वे उसे हिरणमगरी में एक स्टॉप दुकान पर ले गए, जहां उसके नाम से 500 रुपए का स्टांप खरीदकर इस पर कार का गिरवीनामा लिखवा दिया. हस्ताक्षर करवाने के बाद शाम को एक लाख रुपए लाने की धमकी दी और उसे पारस तिराहे पर छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आर्केस्ट्रा के नाम पर नाबालिगों का हो रहा था शोषण, पुलिस ने 12 लड़कियों को मुक्त कराया, 3 संचालक गिरफ्तार
- फिरोजपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा… अचानक ब्रेक लगाने से दो कैंटर आपस में टकराये
- उत्तराखंड में 84 लाख ज्यादा से मतदाता, जानिए क्या है महिला और पुरुष वोटरों की संख्या
- Mahakumbh 2025 : सीएम के डिजिटल महाकुम्भ का संकल्प हो रहा साकार, Maha kumbh website पर 183 देशों से अब तक 33 लाख यूजर्स ने किया विजिट
- महाकाल की शरण में अभिनेत्री रिमी सेन: बाबा के दर्शन कर नंदी हाल में लगाया ध्यान, शिव साधना में दिखीं लीन