Rajasthan News: राजस्थान आवासन मंडल को मिले पुरस्कार और सम्मानों की फेहरिस्त में लगातार इजाफा होता जा रहा है। गुरुवार को मुंबई के ताज होटल में आवासन मंडल को ’एक्सीलेंस इन पीएसयू’ और आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को ’एग्जमप्लरी लीडर ऑफ द ईयर’ अवार्ड के साथ सूची में एक सम्मान और जुड़ गया।
मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में हुए भव्य समारोह में मंडल सचिव अल्पा चौधरी, निदेशक (लॉ) लेखराज जाग्रट, अनुज माथुर और बीएल स्वामी ने आवासन आयुक्त की ओर से दोनों राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त किए। दोनों पुरस्कार वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस की ओर से दिए गए हैं।
पुरस्कार, सम्मान और शाबाशी शब्द बेजान चीजों में भी डाल सकते हैं जान
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि पुरस्कार, सम्मान और शाबाशी बेजान चीजों में भी जान डालने की ताकत रखते हैं। 4 साल पूर्व आवासन मंडल बेजान हो चला था लेकिन मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री के उत्साहवर्धन के चलते हमें हिम्मत मिली। मंडल के कार्मिकों और अधिकारियों को बेहतर काम करने पर शाबाशी मिलने लगी और उनमें भी जोश का संचार होने लगा। मंडल की झोली में निरंतर पुरस्कारों का डलना मंडल के कार्मिकों की आमजन के प्रतिबद्धता व मेहनत को दर्शाता है।
पुरस्कारों और सम्मानों का आंकड़ा पहुंचा 30 के पार
गौरतलब है कि आवासन आयुक्त की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 31 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ’स्टार ऑफ गवर्नेस -गोल्ड अवार्ड’ और नरेडको द्वारा दिए ’रियल एस्टेट कॉन्क्लेव’, ’ओएमजी-बुक ऑफ रिकार्डस’ जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा