Rajasthan News: राजस्थान में लोगों को महंगाई से राहत दिलाने सरकार महंगाई राहत कैंप लगाने जा रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो जारी कर प्रदेशवासियों को जानकारी दी है।
सीएम गहलोत ने वीडियो में ऐलान किया कि प्रदेशभर में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें प्रदेश सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ कैसे लेना है और इसके लिए क्या करना है, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों को राहत कैंप में पंजीकरण करवाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि साल 2030 तक मुझे राजस्थान को देश में नंबर वन बनाना है। इस सपने को साकारा करने के लिए मैंने ऐसी योजना बनाई है, जो किसी दूसरे राज्य में नहीं है। किसी और राज्य में जनता को मुफ्त में 10 लाख रुपए का भी बीमा नहीं मिल रहा है। किसी भी राज्य में 500 रुपए में गैस सिलेंडर नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी ऐसी योजना पर विचार किया जा रहा है। राजस्थान में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए हमारी सरकार ने और भी कई ऐसे अहम फैसले लिए है।
बता दें कि लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्य में 24 अप्रेल से 30 जून 2023 कुल 2700 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें गरीब परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना आदि योजनाओं की जानकारी देकर पात्र परिवारों को जोड़ा जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 6 फरवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…