Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तीव्र थी कि इलाके में हड़कंप मच गया. आग की लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास का माहौल भयावह हो गया.

फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत
आग बुझाने के लिए बहरोड़, नीमराना, केशवाना और सोतानाला से दमकल की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर हालात पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आसपास के क्षेत्र खाली कराए गए
आग की तीव्रता को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र ग्रीन लैम कंपनी के फ्लैट्स समेत आसपास की कंपनियों को तुरंत खाली कराया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक उत्पादों की वजह से आग तेजी से फैल गई, जिससे राहत कार्यों में बाधा आई.
भारी नुकसान का अनुमान
आग के कारण फैक्ट्री के भीतर रखे पाइप और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस हादसे में लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
प्रशासन की सतर्कता
प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं. राहत कार्य जारी है और आसपास के इलाके को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- एमपी आएंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री: दिल्ली में सीएम डॉ मोहन ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, 4 मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन का दिया निमंत्रण
- सीएम मान के जापान दौरे का दूसरा दिन, भगवंत मान के प्रयासों से राज्य में 400 करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता खुला
- शेयर मार्केट आज फ्लैट रहे, लेकिन मूवमेंट जारी रहा; सेंसेक्स और निफ्टी 20 पॉइंट ऊपर, ऑटो और IT सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी
- Delhi-Dehradun Expressway: अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक ट्रायल पर खुला,100kmph पर भरें रफ्तार, दिल्ली में कोई टोल नहीं
- विदेशी निवेशकों की बदली चाल: FMCG, फाइनेंस, आईटी में जोरदार बिकवाली, टेलीकॉम-ऑयल एंड गैस बने नई पसंद


