Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तीव्र थी कि इलाके में हड़कंप मच गया. आग की लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास का माहौल भयावह हो गया.

फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत
आग बुझाने के लिए बहरोड़, नीमराना, केशवाना और सोतानाला से दमकल की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर हालात पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आसपास के क्षेत्र खाली कराए गए
आग की तीव्रता को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र ग्रीन लैम कंपनी के फ्लैट्स समेत आसपास की कंपनियों को तुरंत खाली कराया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक उत्पादों की वजह से आग तेजी से फैल गई, जिससे राहत कार्यों में बाधा आई.
भारी नुकसान का अनुमान
आग के कारण फैक्ट्री के भीतर रखे पाइप और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस हादसे में लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
प्रशासन की सतर्कता
प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं. राहत कार्य जारी है और आसपास के इलाके को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- मैनुअल स्कैवेंजिंग पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिल्ली PWD पर 5 लाख जुर्माना; कहा- हादसा हुआ तो अधिकारियों पर दर्ज होगी FIR
- CG News : नेपाल के PM जैसे हालात कर देंगे… FIR दर्ज
- शारदीय नवरात्रि 2025ः गरबा पंडाल में फिल्मी गानों की फूहड़ता, छोटे कपड़े और टैटू पर भड़की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, मां-बाप को दी ये नसीहत
- Rajasthan News: बारां में कोर्ट में गवाही देने जा रहे मां-बेटे को कार ने कुचला, हत्या का मामला दर्ज
- Rajasthan News: दौसा में जयपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक चालकों और आरटीओ इंस्पेक्टर के बीच हाथापाई, अवैध वसूली का आरोप