Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तीव्र थी कि इलाके में हड़कंप मच गया. आग की लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास का माहौल भयावह हो गया.

फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत
आग बुझाने के लिए बहरोड़, नीमराना, केशवाना और सोतानाला से दमकल की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर हालात पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आसपास के क्षेत्र खाली कराए गए
आग की तीव्रता को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र ग्रीन लैम कंपनी के फ्लैट्स समेत आसपास की कंपनियों को तुरंत खाली कराया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक उत्पादों की वजह से आग तेजी से फैल गई, जिससे राहत कार्यों में बाधा आई.
भारी नुकसान का अनुमान
आग के कारण फैक्ट्री के भीतर रखे पाइप और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस हादसे में लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
प्रशासन की सतर्कता
प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं. राहत कार्य जारी है और आसपास के इलाके को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- सांसद आदर्श ग्राम में लगा जिला स्तरीय सुशासन शिविर, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं लगने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
- CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई, कहा- पर्व सेवा, त्याग, प्रेम और करुणा जैसे आदर्शों का…
- निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर हाईकोर्ट के फैसले से नाराज अभिभावक संघ, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी; CBSE को भी बनाएंगे पार्टी
- प्रशासन ने मांगों पर जताई सहमति, 17वें दिन कांग्रेस पार्षदों ने समाप्त किया अनिश्चितकालीन धरना
- ग्वालियर SSP पर रेप पीड़िता के परिजनों को धमकाने का गंभीर आरोप, हाईकोर्ट ने DGP और प्रदेश सरकार से मांगा जवाब


