Rajasthan News: शुक्रवार रात को रीको इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित एक टायर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। टायरों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं और घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे।

करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी से गोदाम मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रीको थानाधिकारी देवाराम विश्नोई ने बताया कि गुलाम नबी के टायर गोदाम में आग लगी थी। आग के कारणों की जांच की जा रही है और गोदाम मालिक की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार रात करीब 12:15 बजे आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 10 से अधिक चक्कर लगाकर आग बुझाई। घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जुट गई, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
पढ़ें ये खबरें भी
- 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा चकनाचूर? विराट को चाहिए सिर्फ इतनी सेंचुरी, फिर खत्म हो जाएगी सचिन की बादशाहत
- बड़ी खबर : राजनांदगांव जिले में धर्मांतरण नेटवर्क की परतें खुलीं, कई जिलों तक फैली जांच, डिजिटल साक्ष्य और विदेशी उपकरण जब्त
- ईरान से शुक्रवार तक लौट सकता है कश्मीरी छात्रों का पहला बैच, ईरान जल्द से जल्द छोड़ने की मिली है सलाह
- शर्मनाक: सुनसान खेत में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, नाबालिग आरोपी युवक गिरफ्तार
- शराब घोटाला मामला : पूर्व मंत्री कवासी लखमा की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई अब 20 को


