Rajasthan News: शुक्रवार रात को रीको इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित एक टायर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। टायरों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं और घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे।

करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी से गोदाम मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रीको थानाधिकारी देवाराम विश्नोई ने बताया कि गुलाम नबी के टायर गोदाम में आग लगी थी। आग के कारणों की जांच की जा रही है और गोदाम मालिक की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार रात करीब 12:15 बजे आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 10 से अधिक चक्कर लगाकर आग बुझाई। घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जुट गई, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
पढ़ें ये खबरें भी
- मध्य प्रदेश में ठंड से फिलहाल राहत नहीं: भोपाल-इंदौर-ग्वालियर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास, कोहरे से यातायात प्रभावित
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘गुरु घासीदास जयंती’ पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश अमर विरासत..
- बिहार में बढ़ी ठंड, कई जिलों में छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, 48 घंटे में शीतलहर की संभावना
- ‘जम्मू-कश्मीर का सीएम पद शक्तिहीन, मेरा दुर्भाग्य है कि…’, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला क्यों कही ये बात? खुद को इतना बेबस और लाचार क्यों मान रहे अब्दुल्ला?
- MP Morning News: ग्वालियर में 25 को अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट, अमित शाह होंगे शामिल, तीन मंत्री आज जनता के सामने रखेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव PHQ में डीजी, आईजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल



