Rajasthan News: शुक्रवार रात को रीको इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित एक टायर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। टायरों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं और घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे।

करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी से गोदाम मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रीको थानाधिकारी देवाराम विश्नोई ने बताया कि गुलाम नबी के टायर गोदाम में आग लगी थी। आग के कारणों की जांच की जा रही है और गोदाम मालिक की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार रात करीब 12:15 बजे आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 10 से अधिक चक्कर लगाकर आग बुझाई। घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जुट गई, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
पढ़ें ये खबरें भी
- DG-IG Conference : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम समेत कई नेताओं ने किया स्वागत, तीन दिनों तक चलेगी DG-IG कॉन्फ्रेंस
- UP को विकसित प्रदेश बनाने में पर्यटन क्षेत्र का बड़ा योगदान, सीएम योगी की नीतियों से पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
- ‘कानून व्यवस्था की आदर्श स्थिति सुनिश्चित करें’, CM डॉ मोहन ने कलेक्टर्स-एसपी से की चर्चा, दिए ये अहम निर्देश
- मुख्य न्यायाधीश ने 32 करोड़ की लागत से तैयार भवनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, बोले- न्यायिक भवन-आवास न्यायाधीशों अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की गुणवत्ता में करेंगी वृद्धि
- अयोध्या में आराध्य और शिखर के दर्शन को उमड़ पड़े श्रद्धालु, राम भक्त मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यों का कर रहे बखान

