Rajasthan News: शुक्रवार रात को रीको इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित एक टायर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। टायरों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं और घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे।

करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी से गोदाम मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रीको थानाधिकारी देवाराम विश्नोई ने बताया कि गुलाम नबी के टायर गोदाम में आग लगी थी। आग के कारणों की जांच की जा रही है और गोदाम मालिक की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार रात करीब 12:15 बजे आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 10 से अधिक चक्कर लगाकर आग बुझाई। घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जुट गई, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
पढ़ें ये खबरें भी
- Operation Sindoor : कल से फिर शुरू होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी ; लेकिन न खुलेंगे दरवाजे, न मिलेंगे हाथ
- ‘जिन्ना मानसिक के संतान हैं गिरिराज सिंह’, पप्पू यादव का बड़ा हमला, कहा- यह खाते हैं भारत का, दिन भर गाते हैं पाकिस्तान का
- दुल्हन को देख खुद को रोक नहीं पाया दूल्हा, सबके सामने कर दी ऐसी हरकत, रिश्तेदारों के उड़ गए होश
- MP TOP NEWS TODAY: पहली बार राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की बैठक, लिए गए अहम फैसले, मंत्री शाह मामले में SIT गठित, ज्योति मल्होत्रा की उज्जैन यात्रा पर उठे सवाल, भड़काऊ बयान मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुनवाई टली, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही, जनपद सीईओ ने आवास मित्र को पद से हटाया, कर्मचारियों से कहा – काम में गड़बड़ी पाने पर सीधे निलंबन की होगी कार्रवाई