
Rajasthan News: अजमेर. अजमेर के नाका मदार में लगभग 10 हजार वर्गफीट क्षेत्र में विशाल व भव्य श्री जिन शासन क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है. गत आठ सालों से बन रहे इस मंदिर के इस साल के अंत तक पूर्ण होने का अनुमान है.
यह प्रदेश का एक मात्र जैन मंदिर होगा जिसमें 16वें तीर्थकर भगवान श्री शांतिनाथ भगवान की कमल पुष्प पर विराजित 57 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यहां 24 तीर्थंकरों के मंदिर भी हैं, जिनमें सवा 11 फीट की पद्मासन प्रतिमाएं लगी हुई हैं. प्रतिमा और मंदिरों का काम पूरा होने को है.

अभी यहां मार्बल की डिजाइन का काम चल रहा है, जिसे पूरा करने के लिए 40 कारीगर जुटे हुए हैं. मंदिर का फिनिशिंग का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना है. मंदिर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैसवाल जैन धर्मार्थ प्रन्यास के मंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण आचार्य वसुनंदी की प्रेरणा से 2015 में शुरू हुआ.
अजमेर में ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली और सोनी जी की नसियों के साथ अब श्री जिन शासन क्षेत्र भी बड़े जैन तीर्थ स्थलों में शामिल होगा. अब देश भर से जैन समाज के लोग यहां दर्शन करने के लिए आएंगे. यहां महावीर जयंती सहित अन्य जैन त्यौहरों पर विशेष कार्यक्रम होते है. मंदिर अजमेर बस स्टैंड से 10 किमी एवं रेलवे स्टेशन से 8 किमी दूर मदार में है. यहां सिटी ट्रांसपोर्ट या निजी वाहन से पहुंचा जा सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पंचायत चुनाव 2025 : 30 जिलों में चुने गए जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, रायपुर, जशपुर और सुकमा में चुनाव बाकी, जानिए कहां कौन हुआ निर्वाचित…
- MP के आर्थिक सर्वेक्षण पर CM डॉ. मोहन ने कहा- विकास पथ पर तेजी से बढ़ रहे कदमों का प्रमाण
- योगी जी…ये है UP की हकीकत! 9वीं की छात्रा को मनचले ने झाड़ियों में खींचने की कोशिश, फिर उसके साथ जो किया
- Today’s Top News : एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साव, ईडी टीम पर हमला मामले में 15 से ज्यादा लोगों पर FIR, भाजपा ने दो पार्षदों को किया निष्कासित, क्या छत्तीसगढ़ में खुलेगा नया एम्स?, पत्नी-बेटियों के हत्यारे को आजीवन कारावास…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
- फर्जी कॉल सेंटर के आरोपी समेत 4 पर 23.50 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला