Rajasthan News: अजमेर. अजमेर के नाका मदार में लगभग 10 हजार वर्गफीट क्षेत्र में विशाल व भव्य श्री जिन शासन क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है. गत आठ सालों से बन रहे इस मंदिर के इस साल के अंत तक पूर्ण होने का अनुमान है.
यह प्रदेश का एक मात्र जैन मंदिर होगा जिसमें 16वें तीर्थकर भगवान श्री शांतिनाथ भगवान की कमल पुष्प पर विराजित 57 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यहां 24 तीर्थंकरों के मंदिर भी हैं, जिनमें सवा 11 फीट की पद्मासन प्रतिमाएं लगी हुई हैं. प्रतिमा और मंदिरों का काम पूरा होने को है.
अभी यहां मार्बल की डिजाइन का काम चल रहा है, जिसे पूरा करने के लिए 40 कारीगर जुटे हुए हैं. मंदिर का फिनिशिंग का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना है. मंदिर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैसवाल जैन धर्मार्थ प्रन्यास के मंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण आचार्य वसुनंदी की प्रेरणा से 2015 में शुरू हुआ.
अजमेर में ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली और सोनी जी की नसियों के साथ अब श्री जिन शासन क्षेत्र भी बड़े जैन तीर्थ स्थलों में शामिल होगा. अब देश भर से जैन समाज के लोग यहां दर्शन करने के लिए आएंगे. यहां महावीर जयंती सहित अन्य जैन त्यौहरों पर विशेष कार्यक्रम होते है. मंदिर अजमेर बस स्टैंड से 10 किमी एवं रेलवे स्टेशन से 8 किमी दूर मदार में है. यहां सिटी ट्रांसपोर्ट या निजी वाहन से पहुंचा जा सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कटक : नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न का मामला, आरोपी को मिली 10 साल की सजा और 60,000 रुपये का जुर्माना
- इंदौर में अब कॉलोनी के नाम पर सियासतः मियां भाई की चाल का नाम अब श्रीराम नगर होगा, सनातनी विधायक ने मुस्लिम कॉलोनियों का नाम बदलकर हिंदू नाम रखने महापौर को लिखा पत्र
- Share Market Investment: इस कंपनी के हाथ लगी बड़ी डील, रेलवे से ऑर्डर मिलते ही बाजार में बढ़ी हलचल, शेयरों के दाम उछलने की उम्मीद..
- हाथी की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप, पानी में तैरता मिला शव
- जालंधर : कांग्रेस के जिला प्रधान की पत्नी के साथ सरेआम लूट और किडनैपिंग की कोशिश