![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: अजमेर. अजमेर के नाका मदार में लगभग 10 हजार वर्गफीट क्षेत्र में विशाल व भव्य श्री जिन शासन क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है. गत आठ सालों से बन रहे इस मंदिर के इस साल के अंत तक पूर्ण होने का अनुमान है.
यह प्रदेश का एक मात्र जैन मंदिर होगा जिसमें 16वें तीर्थकर भगवान श्री शांतिनाथ भगवान की कमल पुष्प पर विराजित 57 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यहां 24 तीर्थंकरों के मंदिर भी हैं, जिनमें सवा 11 फीट की पद्मासन प्रतिमाएं लगी हुई हैं. प्रतिमा और मंदिरों का काम पूरा होने को है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/Bhagwan-Shantinath.jpg)
अभी यहां मार्बल की डिजाइन का काम चल रहा है, जिसे पूरा करने के लिए 40 कारीगर जुटे हुए हैं. मंदिर का फिनिशिंग का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना है. मंदिर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैसवाल जैन धर्मार्थ प्रन्यास के मंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण आचार्य वसुनंदी की प्रेरणा से 2015 में शुरू हुआ.
अजमेर में ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली और सोनी जी की नसियों के साथ अब श्री जिन शासन क्षेत्र भी बड़े जैन तीर्थ स्थलों में शामिल होगा. अब देश भर से जैन समाज के लोग यहां दर्शन करने के लिए आएंगे. यहां महावीर जयंती सहित अन्य जैन त्यौहरों पर विशेष कार्यक्रम होते है. मंदिर अजमेर बस स्टैंड से 10 किमी एवं रेलवे स्टेशन से 8 किमी दूर मदार में है. यहां सिटी ट्रांसपोर्ट या निजी वाहन से पहुंचा जा सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन
- रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों का किया अवलोकन, महिला आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्य को सराहा
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P3 Pro: 6,000mAh Titan बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 समेत कई फीचर्स से लैस है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार