पाली। राजस्थान के पाली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सदर थाना क्षेत्र के भाम्बोलाई गांव में अज्ञात शिकारियों ने चरने गई एक गर्भवती ऊंटनी को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल ऊंटनी की तड़प-तड़प कर मौत हो गई, जबकि उसके पेट में पल रहे गर्भस्थ शावक ने भी दम तोड़ दिया. घटना के बाद क्षेत्र में पशुपालकों में भारी रोष व्याप्त है.

चरने गई थी ऊंटनी, जंगल में मिली घायल

पशुपालक घेवरराम देवासी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी आठ वर्षीय ऊंटनी पास की सरकारी जमीन पर चरने गई थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी. अगले दिन सुबह तलाश करने पर ऊंटनी भाम्बोलाई और सोवनिया गांव के बीच जंगल में गंभीर हालत में पड़ी मिली. पशुपालक ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह खड़ी नहीं हो सकी.

पैरों में धंसे मिले बंदूक के छर्रे

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक की जांच में सामने आया कि ऊंटनी के पैरों में तीन जगह बंदूक की गोलियों के छर्रे धंसे हुए थे. अत्यधिक खून बहने और गंभीर चोटों के कारण इलाज शुरू होने से पहले ही ऊंटनी की मौत हो गई.

11 महीने की गर्भवती थी ऊंटनी

पशुपालक ने बताया कि ऊंटनी करीब 11 महीने की गर्भवती थी. इस घटना में उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. मामले की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिकारियों की तलाश में जुटी पुलिस

एएसआई राजेंद्र सीरवी ने बताया कि आसपास के जंगल क्षेत्रों में सक्रिय संदिग्ध शिकारियों की तलाश की जा रही है. राज्य पशु ऊंट के साथ हुई इस तरह की निर्मम घटना से पशुपालक समुदाय में आक्रोश है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H