Rajasthan News: भूपालपुरा थाने में पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ सड़क पर पिटने का मामला दर्ज कराया है. पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति पिछले 5 माह से परिवार से अलग प्रेमिका के साथ रह रहा है.
पुलिस के अनुसार शिव कॉलोनी सेक्टर 6 निवासी करण सिंह उर्फ कल्पना कुँवर पत्नी विक्रमसिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दी कि उसका पति पिछले 5 महीनों से परिवार को छोड़कर प्रेमिका माही यादव के साथ रह रहा है. बच्चों से मिलने भी नहीं आता. शनिवार शाम 7:30 बजे उसने अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. इस दौरान माही यादव का पति महेन्द्र यादव ने उसे एसटी एससी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.
बाद में महेन्द्र और उसका साथी गणेश पुलिस को फोन लगाने का बहाना बनाकर भाग गए. इस दौरान विवाहिता ने पति के गाड़ी की चाबी निकाल ली. 26 अप्रैल को शास्त्री सर्किल पर पति, प्रेमिका और उसका पति फिर मिले. विवाहिता ने पति को घर आने को कहा तो तीनों ने मारपीट शुरू कर दी. तभी जाब्ता आता देख माही व महेन्द्र दूर जाकर खड़े हो गए और विक्रम पीटता रहा. पुलिस ने आकर छुड़वाया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि माही और महेन्द्र ने पति को नशे का आदि बना दिया है. विक्रम न तो घर आता है, न घर खर्च देता है. खुद के बच्चों की किताबों और पढ़ाई का पैसा नहीं दे रहा, जबकि माही के बच्चों की स्कूल कोचिंग की फीस और हॉस्पिटल तक का खर्च उठा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच कर रही है. इस मामले में तीनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पक्षियों की तस्वीरें रखे घर पर, भाग्य के साथ-साथ बढ़ती है सुख-समृद्धि…
- तातापानी महोत्सव : बालीवुड, छालीवुड और भोजपुरी कलाकारों से सजेगी शाम, नशेड़ियों पर होगी सख्ती…
- Organic Pesticides: आप भी करते हैं ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती, तो इस तरह बनाए प्राकृतिक कीटनाशक…
- बेटे की इस आदत से परेशान हो गए पिता… दी दर्दनाक मौत
- वाह दारोगा जी मौज कर दी! थाने में चखने के साथ जाम छलकाते हुए सब इंस्पेक्टर का VIDEO वायरल, सफाई में कही ये चौंकाने वाली बात