जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में नीलगाय को बचाने की कोशिश में एक दंपत्ति की जान चली गई. घटना मथानिया थाना क्षेत्र की है. कार में सवार पति-पत्नी करीब ढाई बजे उम्मेद नगर के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक नील गाय अचानक सामने आई, जिसे बचाने की कोशिश में उनकी कार सामने से आरही ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक चालक की पहचान जितेंद्र सोनी के रूप में हुई. वह अपनी पत्नी के साथ जोधपुर से मथानिया की ओर जा रहे थे. तभी सामने से सब्जियों से भरा ट्रक आ रहा था. रास्ते में अचानक नीलगाय के आ जाने से ट्रक चालक ने उसे बचाने की कोशिश में गाड़ी मोड़ दी. इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे कार से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दंपति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
वहीं हादसे की खबर मिलते ही मथानिया पुलिस तुरंत वहां पहुंची, मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और परिवार को सूचना दे दी गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय नीलगायों की बढ़ती आवाजाही के कारण सड़क हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच जारी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

