बाड़मेड़। राजस्थान के बाड़मेर जिले के हरसाणी गांव में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया. 37 वर्षीय मोइम खान ने अपनी पत्नी रहमू (34) की तलवार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे जोधपुर भागने से पहले शिव के पास बस से हिरासत में ले लिया.

कमरे में अकेले थे पति-पत्नी, आधी रात में दिया खौफनाक वार
पुलिस के मुताबिक, मोइम खान अपने माता-पिता और तीन बच्चों के साथ कुम्हारों की ढाणी (हरसाणी गांव) में रहता था. गुरुवार की रात को उसके माता-पिता घर के बाहर और बच्चे आंगन में सो रहे थे, जबकि मोइम और उसकी पत्नी रहमू कमरे में अकेले थे. इसी दौरान रात करीब 3 बजे मोइम ने तलवार से रहमू की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
सुबह जब देखा शव, उड़ गए होश
सुबह करीब 7 बजे जब घरवाले कमरे में पहुंचे तो उन्होंने रहमू का लहूलुहान शव देखा. चीख-पुकार सुनते ही पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने आरोपी को बस से पकड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही गिराब थाना पुलिस और रामसर सीओ मानाराम गर्ग मौके पर पहुंचे. रहमू का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया. इस बीच मोइम मौके से फरार हो चुका था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे जोधपुर जाने वाली बस से शिव के पास हिरासत में ले लिया.
हत्या की वजह अब तक साफ नहीं
फिलहाल आरोपी मोइम ने हत्या की वजहों का खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने रहमू के पीहर पक्ष को सूचित कर उन्हें भी जांच में शामिल किया है. बताया जा रहा है कि मोइम पेशे से बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का कारीगर है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें