Rajasthan News: उदयपुर जिले के कोटड़ा ग्राम विकास अधिकारी अजमल खान पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का आरोप लगाया है। यह आरोप एक महिला ने लगाया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी अजमल ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसका वीडियो बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का दबाव बना रहा है।
सवीना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी पहले ही दो शादियां कर चुका है। महिला ने पुलिस को बताया कि अजमल ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बंधक बनाकर उसका दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसके फोटो-वीडियो भी बना लिए। जिसकी आड़ में अजमल उसे डराने-धमकाने लगा।
पीड़िता ने यह भी बताया कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया और फिर उससे निकाह कर लिया। शादी के बाद आरोपी ने ने महिला और उसकी बेटी का नाम भी बदल दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि अजमल ने शादी से पहले खुद को अविवाहित बताया था। अब शादी के बाद वह उसे मारता-पीटता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अमिताभ सिंघल ने संभाला DRM का कार्यभार
- कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपने घर की निगेटिविटी कराई दूर… जानें आप कैसे ले सकते हैं लाभ
- पिकअप से 61 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, खाली सब्जी ट्रे के नीचे छिपाकर मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी अवैध शराब…
- बागियों पर गिरी गाज: BJP ने 9 नेताओं को किया निष्कासित, जानें पूरा मामला
- 5 साल दर्द से गुजरी युवती, 64 लोगों ने बनाए संबंध, पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस की पैरों तले खिसकी जमीन