
Rajasthan News: कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती विवाहिता की जहर का सेवन करने से मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने मामले में मृतका के पति के बयान के आधार पर जांच शुरु कर दी तथा फिलहाल मामला 174 सीआरपीसी में दर्ज किया है. विवाहिता सुमन गुर्जर (28) पत्नी देवेन्द्र गुर्जर ने अपने घर पर जहर का सेवन किया था. जिससे उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने एमबीएस में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई.

पुलिस निरीक्षक भूरी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामचंद्रपुरा छावनी में एक विवाहिता ने जहर का सेवन किया है. टीम एमवीएस पहुंची तथा उसके शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पूछताछ में सामने आया कि विवाहिता सुमन गुर्जर की असनावर जिला झालावाड़ निवासी देवेन्द्र गुर्जर से छह साल पूर्व शादी हुई थी. इसके बाद वह कोटा में किराए से रह रही थी. उसके एक बेटा है.
मामले में फिलहाल संदिग्ध मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. साथ ही बिसरा रिपोर्ट जयपुर भेजी गई है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया मामला जहर खाने से मौत का सामने आया है.
पति ने लगाया कर्ज देने वाले की पत्नी पर आरोप
मृतका के पति देवेन्द्र गुर्जर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व बबलू साहू निवासी कच्ची बस्ती से दस हजार रुपए दस प्रतिशत की ब्याज पर लिया था. वह पैसों का दबाव बना रहा था, इसलिए पैसों को लेने के लिए अपने गांव रविवार को गया था. मेरे जाने के बाद बबलू साहू की पत्नी मेरे घर पर अई और मेरी पत्नी का डराया, धमकाया था, इससे मेरी पत्नी डिप्रेशन में आ गई और जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM रेखा गुप्ता का आम आदमी पार्टी पर आरोप; केजरीवाल ने अस्पतालों को किया बीमार, मरीज, टेस्ट, दवाइयां फर्जी…पेमेंट असली
- राजस्व वसूली को लेकर सख्तीः जबलपुर कलेक्टर ने 10 तहसीलदारों को जारी किया शो-कॉज नोटिस
- नक्सलियों का आतंक : पूर्व विधायक के रिश्तेदार की बेरहमी से कर दी हत्या
- हादसा, खून के छीटे और मौत का भयावह मंजरः बीच सड़क पलटी बोलेरो, 3 छात्राओं ने तोड़ा दम, 11 घायल
- निर्वस्त्र किया, रॉड से पीटा, पेशाब किया… सरपंच संतोष देशमुख को दी रूंह कंपाने वाली मौत, देखें हत्याकांड की तस्वीरें- Santosh Deshmukh Murder Case