Rajasthan News: कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती विवाहिता की जहर का सेवन करने से मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने मामले में मृतका के पति के बयान के आधार पर जांच शुरु कर दी तथा फिलहाल मामला 174 सीआरपीसी में दर्ज किया है. विवाहिता सुमन गुर्जर (28) पत्नी देवेन्द्र गुर्जर ने अपने घर पर जहर का सेवन किया था. जिससे उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने एमबीएस में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई.
पुलिस निरीक्षक भूरी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामचंद्रपुरा छावनी में एक विवाहिता ने जहर का सेवन किया है. टीम एमवीएस पहुंची तथा उसके शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पूछताछ में सामने आया कि विवाहिता सुमन गुर्जर की असनावर जिला झालावाड़ निवासी देवेन्द्र गुर्जर से छह साल पूर्व शादी हुई थी. इसके बाद वह कोटा में किराए से रह रही थी. उसके एक बेटा है.
मामले में फिलहाल संदिग्ध मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. साथ ही बिसरा रिपोर्ट जयपुर भेजी गई है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया मामला जहर खाने से मौत का सामने आया है.
पति ने लगाया कर्ज देने वाले की पत्नी पर आरोप
मृतका के पति देवेन्द्र गुर्जर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व बबलू साहू निवासी कच्ची बस्ती से दस हजार रुपए दस प्रतिशत की ब्याज पर लिया था. वह पैसों का दबाव बना रहा था, इसलिए पैसों को लेने के लिए अपने गांव रविवार को गया था. मेरे जाने के बाद बबलू साहू की पत्नी मेरे घर पर अई और मेरी पत्नी का डराया, धमकाया था, इससे मेरी पत्नी डिप्रेशन में आ गई और जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खाकी पर लगे दुष्कर्म के दाग: न्याय मांगने गई युवती को कमरे में ले गए सिपाही, फिर एक-एक कर लूटी अस्मत, दरिंदगी के बाद समझौते का बनाया दबाव
- Bihar News: DMCH में ऑपरेशन के वक्त महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, अब कर रहे…
- MP Weather Update: दिसंबर से पहले कहर बरपा रही ठंड, कोहरे में डूबी राजधानी, ग्वालियर-चंबल में भी मौसम सर्द
- Tiger State में दम तोड़ते बाघ: मध्य प्रदेश में 355 बाघों ने तोड़ा दम, पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा मौत यहीं पर, NTCA की रिपोर्ट में खुलासा, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये राज्य
- CG News : गृह विभाग के सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, हाई कोर्ट जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास अध्यक्ष नियुक्त