Rajasthan News: जोधपुर. दो महीने पहले ट्रेन के आगे कूदकर अपने दो मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वाली महिला के पति को करवड़ थाना पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप है. पुलिस ने मामले में उम्मेद नगर बायासा का थान निवासी सुरेश डउकिया पुत्र लाखाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. उसे बीकानेर स्थित महाजन से पकड़ा गया.
तीन जुलाई को उम्मेद नगर निवासी महिला बिरमा देवी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ माणकलाव रेलवे ट्रेक के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले बिरमा देवी सुबह 6 बजे रातानाडा स्थित अपने पति के कमरे में पहुंची थी, जहां पति सुरेश अपनी महिला मित्र के साथ मिला था.
सुरेश और बिरमा देवी में वाद विवाद भी हुआ था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद बिरमा देवी ने रेलवे ट्रेक के पास पहुंचकर अपने बच्चों सहित जीवन लाल समाप्त कर ली. पत्नी की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद सुरेश महिला मित्र के साथ फरार हो गया जो केदारनाथ, यमुनानगर और बीकानेर के धोरों में फरारी काट रहा था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत