Rajasthan News: राजस्थान में सरकार बदलने के बाद अब आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया गया है। इस आदेश के साथ ही आईएएस सुधांश पंत ही मुख्य सचिव का पद संभालेंगे।
बता दें कि पूर्व सीएस उषा शर्मा का 31 दिसंबर को कार्यकाल पूरा हो चुका है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस सुधांश पंत को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर मुख्य सचिव, राजस्थान, जयपुर नियुक्त किया जाता है। इसके साथ उन्हें अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि, सुधांश अपने पद के कार्य के साथ-साथ अध्यक्ष, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, राजस्थान उदयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक संपादित करेंगे।
जानें कौन हैं सुधांश पंत
सुधांश पंत राजस्थान कैडर के 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं। जो अब राजस्थान के नए मुख्य सचिव का पद संभालेंगे। सुधांश पंत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1967 में हुआ था। साल 1981 में नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी करने के बाद IIT खड़गपुर से बीटेक (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की। उसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने के लिए IIT मुंबई में कॉर्पोरेट ट्रेनी की जॉब छोड़ दी। इस बीच उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी UPSC की तैयारी के दौरान नैनीताल के एक स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम किया।
वर्तमान में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद पर काम कर रहे सुधांश पंत को वित्त के क्षेत्र में राजस्थान सरकार के द्वारा कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। पंत को राजस्थान सरकार से साल 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में अवार्ड मिल चुका है।
1993 में जयपुर में एसडीएम रहे हैं। इसके बाद जैसलमेर में कलेक्टर रहे। वो झुंझुनूं, भीलवाड़ा, जयपुर में भी कलेक्टर रह चुके हैं। जेडीए, राजस्थान कॄषि विभाग संभालने के अलावा स्वास्थ्य विभाग दिल्ली में संयुक्त सचिव भी रहे चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हादसा : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी डबल बस में लगी आग, इस वजह से हुई दुर्घटना
- ‘भाजपा हमेशा के लिए खत्म होने वाली है’… प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग को अखिलेश यादव ने बताया जायज, सरकार पर हमला करते हुए दे डाली ये चेतावनी…
- CM धामी ने गैरसैंण में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों से मुलाकात कर लिया फीडबैक
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया नया टी20 विश्व रिकॉर्ड…
- MP छोड़ UP से डीजल खरीदेगा ग्वालियर नगर निगम: फैसले पर भड़की सियासी आग, विपक्ष बोला- एमपी से अनुदान और खजाना यूपी का भर रहे