Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में पाकिस्तान से संभावित हमले की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने लोगों से बाड़मेर शहर की यात्रा टालने और अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।

बाड़मेर डीएम के एक्स हैंडल से जारी पोस्ट में कहा गया, “जो भी व्यक्ति गांव या कस्बे में हैं और बाड़मेर शहर की ओर यात्रा करना चाहते हैं, कृपया यात्रा न करें। बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट है। अपनी यात्रा तुरंत स्थगित करें।”
कलेक्टर ने शहर के सभी बाजारों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है। लोगों से न्यूनतम सड़क आवाजाही की अपील की गई है। आदेशों की पालना के लिए बाड़मेर एसपी फील्ड में उतरे हैं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रशासन लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है।
शुक्रवार देर रात पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए बाड़मेर के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया।
ड्रोन का मलबा बाड़मेर के विभिन्न इलाकों, जिसमें बलदेव नगर का एक रिहायशी घर शामिल है, से बरामद हुआ है। शनिवार सुबह तेज धमाकों की आवाजों ने शहर में दहशत फैलाई, जिसके बाद पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।
पढ़ें ये खबरें
- मोतिहारी में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ राजस्व कर्मचारी, परिसर में मचा हड़कंप
- Rajasthan News: एएनटीएफ का शिकंजा : जालोर, उदयपुर, कोटा और सांचोर में पकड़ा 2.5 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ
- उत्तर प्रदेश AI और स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन: सीएम योगी ने किया शुभारंभ, कहा- आज हमारे पास सभी प्रकार की सुविधाएं
- न्यूजीलैंड में नगर कीर्तनों को दूसरी बार रोकना चिंताजनक : सुखबीर बादल
- बड़े अजीब चोर हैं… मंदिरों से चुराते थे घंटा, पुलिस ने 313 किलो पीतल के साथ किया गिरफ्तार, UP और MP में थे सक्रिय

