Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर बनने के बाद IAS टीना डाबी लगातार एक्शन मोड में हैं, सफाई और महिला सशक्तिकरण से जुड़े अभियानों पर जोर दे रही हैं। बुधवार को उन्होंने “मरू उड़ान” अभियान की शुरुआत के अवसर पर स्कूली छात्राओं और महिलाओं से मुलाकात की। जब टीना डाबी ने एक बच्ची से पूछा कि वह बड़ी होकर क्या बनना चाहती है, तो बच्ची ने मुस्कुराकर कहा, जो आप हैं, वहीं मैं बनना चाहती हूं। इस जवाब से टीना डाबी खुश हुईं और उन्होंने कहा कि दिसंबर में होने वाले करियर काउंसलिंग सेशन में उसे आमंत्रित करेंगी।
महिला सशक्तिकरण के लिए मरू उड़ान अभियान
मरू उड़ान अभियान टीना डाबी की महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है। बाड़मेर में महिलाओं की मानसिक और सामाजिक स्थिति सुधारने के लिए इस अभियान में मनोवैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम को शामिल किया गया है। अभियान का उद्देश्य महिलाओं को मानसिक तनाव से उबारना और उन्हें सही दिशा में प्रेरित करना है। इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के जरिए महिलाओं की मानसिक स्थिति पर काम किया जा रहा है। खुद टीना डाबी भी इन शिविरों में महिलाओं से मिलकर उनका मनोबल बढ़ा रही हैं।
महिला स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान
अभियान में मनोवैज्ञानिकों के साथ-साथ महिला रोग विशेषज्ञ भी शामिल हैं, जो महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं। ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को पौष्टिक आहार, पीरियड्स में सावधानी, और सैनिटरी पैड के इस्तेमाल की जानकारी दी जा रही है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर खुलकर बात करने और उनके इलाज के प्रति जागरूक करना है।
महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम
इस अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए घरेलू उद्यमों की जानकारी और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राजीविका से जुड़कर महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर और आर्थिक स्वतंत्रता का मार्ग दिखाया जा रहा है। स्कूली छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किए जा रहे हैं ताकि उन्हें भविष्य में अपने करियर के प्रति जागरूक किया जा सके। जरूरत पड़ने पर छात्राओं को जिला मुख्यालय बुलाकर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी और मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- Apple सितंबर 2026 में लॉन्च कर सकता है Foldable iPhone, लीक हुई ये डिटेल्स
- Video: चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और निर्दलीय समर्थकों में झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल
- Android यूजर्स सावधान! सरकार ने दी साइबर खतरे की चेतावनी, ऐसे बचाएं अपना डिवाइस
- National Games 2025: बदल गया मेडल सेरेमिनी का रूप, विजेताओं के लिए ‘मौली रोबोट’ लाया मेडल
- ‘PM मोदी और CM योगी की…,’ मिल्कीपुर में ‘कमल’ खिलने के बाद चंद्रभानु पासवान ने दिया बयान, जीत पर कही ये बात…