Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को बाजरे के समर्थन मूल्य पर खरीद मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में हंगामा हो गया. हंगामा बढ़ने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार एमएसपी पर बाजरे की खरीद पर विचार करेगी. राज्य सरकार ने इस संबंध में केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है.
विधायक ऋतु बनावत के पूछे सवाल के जवाब में खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि लम्बे समय से प्रदेश में एमएसपी पर बाजरे की खरीद नहीं की गई है, लेकिन हमारी सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी. जवाब पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश के किसानों के साथ धोखा हुआ और एमएसपी पर बाजरे की फसल की खरीद नहीं की गई.
गत सरकार के समय में बाजरे के किसानों को 1400 रुपए से 1500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर अपनी फसल बेचने को मजबूर होना पड़ा, जबकि यूपी, गुजरात, हरियाणा और मध्य प्रदेश के किसानों का बाजरा 2300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा था. हमारी सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है. वर्तमान सरकार के गठन के बाद बाजरे की पहली फसल आएगी. हम किसानों को लाभान्वित करने का पूरा प्रयास करेंगे.
ऐसे शुरू हुआ हंगामा
विधायक ऋतु बनावत के एमएसपी पर बाजरा खरीद सवाल पर मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब दिया तो विपक्ष ने यह कहते हुए हंगामा किया कि मंत्री जवाब को घुमा रहे हैं. इसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हल्की नोकझोंक हुई. इस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यदि प्रश्न हुआ है तो उत्तर सुनने की जिम्मेदारी भी होनी चाहिए. कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया.
हमने जो वादा किया है, उसे हर हाल में पूरा करेंगे. विपक्ष पिछले पांच साल का आंकलन करके बात करे. सीएम के जवाब के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हम जवाब सुनना चाहते हैं, लेकिन जवाब इधर उधर का नहीं होकर सही होना चाहिए. सरकार ने गेंहू की खरीद में भी खरीद रेट और बोनस का वादा नहीं निभाया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दिल्ली के सियासी रण में गरजेंगे CM योगी, 14 जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में बनाएंगे माहौल
- छात्रा को घर घुसकर पिलाया जहर! परिजन बोले- ‘संबंध बनाना चाह रहे थे गांव के बदमाश’, नाबालिग ने अस्पताल में तोड़ा दम
- Israel Hamas Ceasefire: हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को किया रिहा, बाइडेन ने कहा- गाजा में बंदूकें शांत हो गई
- Kho Kho World Cup 2025: खो-खो का वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला और पुरुष दोनों टीमों ने जीता फाइनल
- शादी के बंधन में बंधे ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, तस्वीरें आई सामने, जानिए कौन हैं दुल्हनियां ?