Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में वकीलों को सुरक्षा देने के बनाए जाने वाले नए कानून का विधेयक पेश कर दिया है। सरकार और वकील संगठनों के बीच हुए समझौते में 15 मार्च को यह विधेयक विधानसभा में रखने और 21 मार्च तक पारित किए जाने का वादा था।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश के आम नागरिकों को राइट-टू-हेल्थ बिल पर विधानसभा की सलेक्ट कमेटी ने मुहर लगा दी है। अधिवक्ता संरक्षण विधेयक को विधि मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में रखा। जिसका वकीलों ने स्वागत किया है।
वकीलों की सुरक्षा के लिए पेश किए गए बिल में सुरक्षा और सजा दोनों का प्रावधान है। यदि वकील विशेष परिस्थितियों में सुरक्षा की मांग करते हैं तो पुलिस को उपलब्ध करवानी होगी। वहीं, वकील पर कोर्ट परिसर में कोई हमला करता है तो उसके लिए 7 साल तक की सजा और पचास हजार रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।
इस विधेयक में वकील को धमकी के लिए दो साल तक कैद का प्रावधान किया गया है। वहीं अधिवक्ता की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर दोषी व्यक्ति को सात साल तक की सजा हो सकती है। अधिवक्ता के खिलाफ मिली शिकायत का निस्तारण 7 दिन में करना जरूरी है। ऐसे मामले की जांच में सदस्य उप-अधीक्षक से नीचे की रैंक का नहीं होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी