
Rajasthan News: उदयपुर. ऊर्जा संरक्षण दिवस पर दी इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) राजस्थान स्टेट सेंटर की ओर से नेहरू पार्क स्थित स्टेट सेंटर में गुरुवार को सेमिनार का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएल भामू रहे और विशिष्ट अतिथि एआर मोहनोत एवं डॉ. माहेश्वरी रहे. सेमिनार में उऊर्जा के महत्त्व एवं संरक्षण करने के बारे में बताया. वहीं केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उर्जा संरक्षण पर किए जाने वाले कायों पर विस्तार से चर्चा हुई.

मोहनोत सेमिनार में बताया कि छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखते हुए ऊर्जा का किस तरह से संरक्षण कर सकते हैं. बिना किसी प्रतिकूल प्रभाव से. मोहनोत ने बताया कि उऊर्जा संरक्षण के लिए ब्यूरो ऑफ एनजीं एफीसेंसी का गठन हुआ है, जो कि एनजी ऑडिट का कार्य करवाता है एवं रिपोर्ट के अनुसार ऊर्जा संरक्षण नहीं करने वाली के खिलाफ कार्रवाई करता है.
वहीं ऊर्जा संरक्षण करने वालों को प्रामण-पत्र के साथ प्रोत्साहित करता है. ऊर्जा संरक्षण करने के लिए दैनिक कार्य में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. ऊर्जा संरक्षण नहीं किया गया तो कुछ समय बाद स्त्रीत समाप्त हो जाएंगे, क्योंकि इन स्त्रीत की मात्रा निश्चित ही है, जबकि दूसरी तरफ ऊर्जा की खपत बढ़ती जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Accident: मंडला में पलटी यात्रियों से भरी बस, नरसिंहपुर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- अंतरराष्ट्रीय फोन चोर गिरोह का पर्दाफाश, माॅडिफाई कर बंगाल के रास्ते मोबाइल पहुंचाते थे बांग्लादेश, दिल्ली में चोरी कर भेजते थे बाॅर्डर पार
- शूटिंग के बीच भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, जल अर्पित कर की भगवान भोलेनाथ की पूजा, लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी
- शपथ के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने गाया देशभक्ति गीत, मंच पर जमकर झूमे विधायक, VIDEO हुआ वायरल
- काल बना अधूरा बाईपास : बीते 10 दिन में 2 की गई जान, 12 साल बाद भी नहीं पूरा हुआ काम