Rajasthan News: जयपुर में लगातार बारिश के बाद सड़कों की जो हालत हुई है, वो किसी से छिपी नहीं है। बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर पहुंचे और करीब ढाई घंटे तक ग्राउंड पर 16 जगहों पर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण जवाहर सर्किल से शुरू होकर सांगानेर पुलिया तक चला।

सड़क बाद में बनाइए, पहले गड्ढे तो भरवाइए
जगह-जगह स्थानीय लोगों ने शिकायतें कीं। केसर चौराहे पर लोगों ने टूटी सड़कों की तरफ ध्यान दिलाया तो सीएम ने कहा बारिश में नई सड़क टिकेगी नहीं। इस पर लोगों ने साफ कहा तो कम से कम गड्ढों में मोरम डलवा दीजिए। इसके बाद सीएम ने अधिकारियों को फौरन गड्ढे भरवाने और जरूरी मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
पुलिया का मुद्दा उठा, लोगों ने काम में तेजी की मांग की
दुर्गापुरा को मानसरोवर रोड से जोड़ने वाली निर्माणाधीन पुलिया को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई। सीएम ने भरोसा दिलाया कि काम में तेजी लाई जाएगी और जल्द पूरा होगा।
बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी दिया निर्देश: राहत कार्य में लगें
सीएम ने न सिर्फ अधिकारियों को अलर्ट किया, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा कि दो-तीन के ग्रुप बनाकर पानी में फंसे लोगों की मदद करें। कोई भी व्यक्ति बारिश से परेशान हो, तो मदद तुरंत पहुंचनी चाहिए।
सीवरेज और ड्रेनेज की भी पड़ताल
सीएम ने बताया कि कुछ जगह सीवरेज लाइन का काम चल रहा है, जिससे दिक्कत हो रही है। उन्होंने सूरजमल सर्किल, सुमेर नगर, मुहाना मंडी और बी-टू बाईपास जैसी जगहों पर रुककर जलभराव, सड़क टूटने और नालियों की समस्याएं देखीं और अफसरों को तत्काल एक्शन लेने को कहा।
द्रव्यवती नदी और कच्ची बस्तियों पर भी नजर
बी-टू बाईपास के पास द्रव्यवती नदी का निरीक्षण करते हुए सीएम ने घनी झाड़ियों की कटाई और नालों की मरम्मत के निर्देश दिए। कच्ची बस्तियों में बच्चों और निवासियों से बातचीत की और वहां राहत के इंतजाम खाना, पानी, आपात सहायता के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
सीधे जनता से जुड़ने की कोशिश
मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा, मैं खुद आया हूं ताकि जमीनी सच्चाई जान सकूं। रिपोर्ट से ज़्यादा असर लोगों की बातें सुनकर पड़ता है। यही बात उनके दौरे की खासियत भी रही फाइलों से निकलकर फील्ड में जाना और लोगों से सीधा संवाद करना।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Morning News: बीजेपी कार्यालय में बड़ी बैठक, जदयू कार्यालय में होगा जनसुनवाई कार्यक्रम, कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस,एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना, राजधानी में छाए रहेंगे बादल
- Trump Tariff: ट्रंप ने 92 देशों पर आज से 41% तक टैरिफ लगाया, भारत पर 7 दिन के लिए टाला, पाकिस्तान पर 19% और कनाडा पर 35% Reciprocal Tariff लगाया
- विरोध के बाद DKS में लाँड्री का टेंडर रद्द, प्रबंधन पर लगे थे गंभीर आरोप
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 1 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन