![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में जलदाय विभाग ने 8 करोड़ रुपये की बकाया राशि वसूलने के लिए एक सख्त आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद बकायेदारों में हलचल मच गई है। 11 नवंबर से जलदाय विभाग उन उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा, जिन्होंने लंबे समय से पानी के बिल जमा नहीं किए हैं। इसके तहत पहले उपभोक्ताओं को नोटिस दिया जाएगा।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/rajasthan-news-35.jpg)
बिल जमा न करने पर संपत्ति होगी जब्त
नोटिस में बकाया राशि जमा करने की आखिरी तारीख दी जाएगी। अगर इस अवधि में उपभोक्ता बिल नहीं चुकाते, तो उनके कनेक्शन वाले प्लॉट, मकान या परिसर की संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। बाड़मेर में जलदाय विभाग के करीब 8 करोड़ रुपये के बकाया बिल हैं, और इसी को वसूलने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। शहर में लगभग 33 हजार जल उपभोक्ता हैं।
11 नवंबर से कार्रवाई शुरू
बाड़मेर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हज़ारीराम बालवा ने बताया कि प्रदेशभर में बकाया बिल की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बाड़मेर में भी इस अभियान के तहत 11 नवंबर से बकाया बिलों की वसूली की जाएगी। 5 लाख से अधिक की बकाया राशि की वसूली की जिम्मेदारी जिले के अधीक्षण अभियंता को सौंपी गई है।
अधिकारियों को सौंपे गए निर्देश
1-5 लाख की बकाया राशि के मामलों के लिए अधिशासी अभियंता और 1 लाख से कम राशि के बिलों की वसूली के लिए उपखंड के सहायक अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं, और नोटिस की अनदेखी करने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई 11 नवंबर से शुरू होगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: प्रदेश में 72.19 प्रतिशत हुआ मतदान, कोरिया में सबसे अधिक तो बिलासपुर में पड़े सबसे कम वोट, देखिये जिलेवार आंकड़े…
- शराब ठेकेदार का गुंडाराज! गुर्गों ने जनपद अध्यक्ष पति के साथ की मारपीट, पुलिस को आता देख हुए फरार
- पीछे से आई मौतः तेज रफ्तार बोलेरो ने किसान को मारी ठोकर, उखड़ी सांसें, जानिए कब और कैसे घटी घटना…
- MP करेगा भारत के डिजिटल भविष्य का निर्माण, CM डॉ. मोहन बोले- जीआईएस से खुलेंगे प्रगति के नए द्वार
- डिप्टी सीएम शर्मा ने नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवानों से की मुलाकात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, डॉक्टरों को बेहतर देखभाल के दिये निर्देश