
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में जलदाय विभाग ने 8 करोड़ रुपये की बकाया राशि वसूलने के लिए एक सख्त आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद बकायेदारों में हलचल मच गई है। 11 नवंबर से जलदाय विभाग उन उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा, जिन्होंने लंबे समय से पानी के बिल जमा नहीं किए हैं। इसके तहत पहले उपभोक्ताओं को नोटिस दिया जाएगा।

बिल जमा न करने पर संपत्ति होगी जब्त
नोटिस में बकाया राशि जमा करने की आखिरी तारीख दी जाएगी। अगर इस अवधि में उपभोक्ता बिल नहीं चुकाते, तो उनके कनेक्शन वाले प्लॉट, मकान या परिसर की संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। बाड़मेर में जलदाय विभाग के करीब 8 करोड़ रुपये के बकाया बिल हैं, और इसी को वसूलने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। शहर में लगभग 33 हजार जल उपभोक्ता हैं।
11 नवंबर से कार्रवाई शुरू
बाड़मेर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हज़ारीराम बालवा ने बताया कि प्रदेशभर में बकाया बिल की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बाड़मेर में भी इस अभियान के तहत 11 नवंबर से बकाया बिलों की वसूली की जाएगी। 5 लाख से अधिक की बकाया राशि की वसूली की जिम्मेदारी जिले के अधीक्षण अभियंता को सौंपी गई है।
अधिकारियों को सौंपे गए निर्देश
1-5 लाख की बकाया राशि के मामलों के लिए अधिशासी अभियंता और 1 लाख से कम राशि के बिलों की वसूली के लिए उपखंड के सहायक अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं, और नोटिस की अनदेखी करने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई 11 नवंबर से शुरू होगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- शिक्षा विभाग का कारनामा: 11 साल पहले जिस शिक्षक की हो चुकी मौत, उसे भेज दिया शो कॉज नोटिस
- ‘संविधान से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं’, स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- आरक्षण खत्म करने वाली सरकार को सत्ता में रहने नहीं दिया जाएगा
- जबरन रंग लगाने पर भड़का शख्स: गाड़ी रिवर्स कर युवक को कुचला, 200 मीटर तक घसीटा, दो महीने बाद होनी थी मृतक की शादी
- नाबालिग से अप्राकृतिक दुष्कर्म : नमाज पढ़ने गया था मासूम, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
- पान नहीं दिया तो कर दी हत्या: ‘टमाटर’ समेत 5 पर FIR, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप