Rajasthan News: उदयपुर. विधानसभा चुनाव के बाद निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू की है. इसके लिए सबसे पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाए जाएंगे. विभाग वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और संशोधन का अभियान 6 जनवरी से शुरू करेगा. आगामी 1 जनवरी को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदनों की जांच के बाद 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़‌वाने, हटवाने और संशोधन का काम शुरू हो रहा है. इसके तहत एक जनवरी 2024 को 18 साल पूरे होने वाले युवा अपना नाम जुड़वा सकते हैं. दावे व आपत्तियां 6 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक प्राप्त की जाएंगी. 6 फरवरी, 2024 तक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति लेकर डेटाबेस को तैयार कर पूरक वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी, 2024 को किया जाएगा.

नाम जुड़ाने के लिए यह करना होगा

नव मतदाता को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़त्याने के लिए निर्वाचन विभाग का प्रपत्र-6, नाम हटवाने और संशोधन के लिए प्रपत्र 7 और 8 में आवेदन करना होगा. जो व्यक्ति एक अप्रैल, एक जुलाई, 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष पूरे करने वाले है, वह भी नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते है. बता दें, निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए साल में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर की तारीख तय कर रखी है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें