
Rajasthan News: भरतपुर. आइजी रेंज राहुल प्रकाश ने रविवार को आदेश जारी कर 13 पुलिस निरीक्षकों एवं 24 उप निरीक्षकों को इधर से उधर स्थानांतरित किया है.
आइजी की ओर से पुलिस निरीक्षकों के जारी आदेश में भरतपुर जिले से पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार ख्यालिया व बनीसिंह को डीग, सुनील कुमार को करौली तथा पन्नालाल जांगिड़ को जिला गंगापुर सिटी स्थानांतरित किया है. वहीं डीग जिले से रामावतार मीना, हनुमान सहाय व सुरेश कुमार सोनी को भरतपुर लगाया है.

इनके अलावा गंगापुर सिटी से हवासिंह मंगावा व सवाई माधोपुर से मनोज कुमार राणा को भरतपुर लगाया है. इसी प्रकार जिला सवाई माधोपुर से पुलिस निरीक्षक हरलाल को डीग जिला स्थानांतरित किया है. वहीं उप निरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश के अनुसार जिला धौलपुर से शैलेंद्र सिंह व रामनिवास मीना, एवं जिला करौली से जगदीश चंद का भरतपुर लगाया है.
वहीं जिला भरतपुर से मनीष शर्मा, जिला धौलपुर से कृपाल सिंह एवं जिला करौली से देवेंद्र कुमार शर्मा को जिला डीग स्थानांतरित किया है. इनके अलावा भरतपुर जिले से उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह को सवाई माधोपुर, नरेश पोषवाल को गंगापुर सिटी, मुकेश कुमार को धौलपुर, पुरुषोत्तम सिंह को धौलपुर, तथा जिला डीग से राकेश कुमार को गंगापुर सिटी व नरेश चंद शर्मा को जिला धौलपुर स्थानांतरित किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राम मंदिर पर हमले की साजिश : ATS ने तीन ठिकानों पर मारा छापा, पाकिस्तानी एजेंट इसिका कपूर को लेकर पूछताछ
- ‘नारी’ साड़ी में भी भारी… Saree पहनकर महिलाओं ने खेला फुटबॉल, Goal दागते देख दांतों तले उंगली दबाने लगे दर्शक
- भारत में नई Volvo XC90 लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
- MP पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान: नलखेड़ा में परिवार संग मां बगलामुखी के किए दर्शन, कहा- कुछ मांगने नहीं आया हूं
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : निलंबित अफसर त्रिपाठी की क्रिमिनल रिवीजन पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने EOW को नोटिस जारी कर मांगा जवाब