Rajasthan News: भरतपुर. आइजी रेंज राहुल प्रकाश ने रविवार को आदेश जारी कर 13 पुलिस निरीक्षकों एवं 24 उप निरीक्षकों को इधर से उधर स्थानांतरित किया है.
आइजी की ओर से पुलिस निरीक्षकों के जारी आदेश में भरतपुर जिले से पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार ख्यालिया व बनीसिंह को डीग, सुनील कुमार को करौली तथा पन्नालाल जांगिड़ को जिला गंगापुर सिटी स्थानांतरित किया है. वहीं डीग जिले से रामावतार मीना, हनुमान सहाय व सुरेश कुमार सोनी को भरतपुर लगाया है.
इनके अलावा गंगापुर सिटी से हवासिंह मंगावा व सवाई माधोपुर से मनोज कुमार राणा को भरतपुर लगाया है. इसी प्रकार जिला सवाई माधोपुर से पुलिस निरीक्षक हरलाल को डीग जिला स्थानांतरित किया है. वहीं उप निरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश के अनुसार जिला धौलपुर से शैलेंद्र सिंह व रामनिवास मीना, एवं जिला करौली से जगदीश चंद का भरतपुर लगाया है.
वहीं जिला भरतपुर से मनीष शर्मा, जिला धौलपुर से कृपाल सिंह एवं जिला करौली से देवेंद्र कुमार शर्मा को जिला डीग स्थानांतरित किया है. इनके अलावा भरतपुर जिले से उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह को सवाई माधोपुर, नरेश पोषवाल को गंगापुर सिटी, मुकेश कुमार को धौलपुर, पुरुषोत्तम सिंह को धौलपुर, तथा जिला डीग से राकेश कुमार को गंगापुर सिटी व नरेश चंद शर्मा को जिला धौलपुर स्थानांतरित किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Milkipur Assembly By-election : लोकसभा में अयोध्या का वातावरण प्रभावित हुआ था, उसको ठीक करने का समय आ गया है- मेयर
- Surgical Strike Video: सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान का झूठ 6 साल बाद बेनकाब, पाकिस्तानी पत्रकार ने ही चीख-चीखकर पूरी दुनिया को बताई सच्चाई
- पंजाब : इन इलाकों में आज शाम तक बिजली बंद
- मुरादाबाद स्टेशन पर गूंजी किलकारी, महिला यात्री ने दिया नवजात को जन्म, ट्रेन में उठा था लेबर पैन
- अमृतसर में मेयर बनाने की तैयारी में कांग्रेस, नेताओं ने बैठक के बाद किया दावा