Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने IIFA अवॉर्ड्स पर हुए भारी खर्च को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए गए, जबकि खाटू श्याम जी और गोविंद देव जी जैसे प्रमुख मंदिरों के लिए पर्याप्त बजट नहीं दिया गया।

IIFA में बड़े सितारे नहीं आए, माधुरी दीक्षित पर तंज
टीका राम जूली ने IIFA अवॉर्ड्स में शामिल हुए कलाकारों को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के बड़े सितारे नहीं आए, सिर्फ शाहरुख खान ही एकमात्र टॉप ग्रेड अभिनेता थे।” जब किसी ने माधुरी दीक्षित का नाम लिया, तो जूली ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अब वह सेकंड ग्रेड की अभिनेत्री हो चुकी हैं, उनका समय खत्म हो चुका है।”
सोनू निगम को नहीं बुलाने पर भी जताई नाराजगी
जूली ने गायक सोनू निगम को IIFA अवॉर्ड्स से दूर रखने पर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, “सोनू निगम को बुलाया जाना चाहिए था। एक महीने पहले ही उन्हें इन्वेस्टर समिट में बुलाया गया था, लेकिन IIFA में नहीं बुलाया गया।”
“इतना पैसा खाटू श्याम और गोविंद देव मंदिरों पर भी खर्च नहीं हुआ”
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए जूली ने कहा, “IIFA पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए गए, लेकिन खाटू श्याम जी और गोविंद देव जी मंदिरों के लिए उतनी राशि आवंटित नहीं की गई। IIFA की फाइल बुलेट ट्रेन जैसी तेजी से पास हो गई, लेकिन सवाल यह है कि IIFA में राजस्थान का प्रचार हुआ या सिर्फ एक इवेंट का?”
सोनू निगम ने भी जताई नाराजगी
IIFA अवॉर्ड्स में अनदेखी को लेकर गायक सोनू निगम ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर IIFA नामांकन की एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि ‘भूल भुलैया 3’ के गाने ‘मेरे ढोलना 3.0’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर की श्रेणी में नामांकित नहीं किया गया। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में IIFA को “धन्यवाद” कहा।
राइजिंग राजस्थान समिट से भी जुड़ा विवाद
यह विवाद तीन महीने पहले हुए एक अन्य मामले से भी जुड़ा है, जब जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्री सोनू निगम के कार्यक्रम के बीच से ही उठकर चले गए थे। तब सोनू निगम ने इसे अपना अपमान बताया था, और अब IIFA को लेकर उनकी हालिया प्रतिक्रिया से साफ है कि यह विवाद अभी भी जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- DSP Kalpana Verma-Deepak Tondon Case: कपड़े उतारकर जमकर हुई पिटाई, Video आया सामने
- बॉयफ्रेंड के घर विवाहिता की गई जान, प्राइवेट पार्ट मे मिले कपड़े के टुकड़े, अब वीडियो आई सामने
- ब्रिटेन से लाखों मुसलमान निकाले जाएंगे! भारत-पाकिस्तान पर होगा सबसे ज्यादा असर, धारा 40(2) को भी हटाने की उठी मांग
- दिल्ली में DDA ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लॉन्च की कर्मयोगी आवास स्कीम, इस डेट से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
- IPL Mini Auction के 6 सबसे महंगे खिलाड़ी, नंबर 1 वाले पर बरसे थे 24.75 करोड़, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं


