Rajasthan News: उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी दिखने लगा है। सोमवार (29 दिसंबर) रात करीब 1:30 बजे से अब तक जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें इंडिगो की फ्लाइट 6E 6252, स्पाइसजेट की SG 386 और SG 012, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1348 शामिल हैं।

हवाई अड्डा प्रशासन के मुताबिक दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर कम दृश्यता के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली तक कोहरे की चादर
दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है। हालात ऐसे हैं कि सड़कों, पुलों और एलिवेटेड रोड पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा। कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है। शीतलहर के चलते लोगों को गलन और ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल मौसम में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं।
राजस्थान में कोहरे और मावठ की संभावना
राजस्थान के कुछ हिस्सों, खासकर उत्तरी और पूर्वी इलाकों में शीतलहर का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में घना कोहरा छा सकता है। हालांकि अगले तीन से चार दिनों तक अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है।
नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या मावठ होने की संभावना भी जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप : तहसील ऑफिस में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं को जेल लेकर पहुंची पुलिस, तो PCC चीफ बैज ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
- भाजपा के महाभ्रष्ट राज में मेले के नाम पर… अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए ऐसा क्या कह दिया?
- साय कैबिनेट में पुलिस कमिश्नरेट के नए मसौदे पर लगेगी मुहर: पूरे जिले में लागू होगी कमिश्नर प्रणाली ! पहले कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर के लिए इन अधिकारियों के नाम चर्चा में…
- लॉकडाउन के दौरान औरंगाबाद रेल हादसे के बाद अब इंसाफ की लड़ाई, मृत बेटों के मुआवज़े पर डाका, बैंक मैनेजर पर अनुदान और पीएम आवास राशि हड़पने का आरोप
- PM मत्स्य सम्पदा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी कोटेशन लगाकर ली 32 लाख सब्सिडी, EOW में FIR दर्ज

