Rajasthan News: उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी दिखने लगा है। सोमवार (29 दिसंबर) रात करीब 1:30 बजे से अब तक जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें इंडिगो की फ्लाइट 6E 6252, स्पाइसजेट की SG 386 और SG 012, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1348 शामिल हैं।

हवाई अड्डा प्रशासन के मुताबिक दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर कम दृश्यता के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली तक कोहरे की चादर
दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है। हालात ऐसे हैं कि सड़कों, पुलों और एलिवेटेड रोड पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा। कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है। शीतलहर के चलते लोगों को गलन और ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल मौसम में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं।
राजस्थान में कोहरे और मावठ की संभावना
राजस्थान के कुछ हिस्सों, खासकर उत्तरी और पूर्वी इलाकों में शीतलहर का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में घना कोहरा छा सकता है। हालांकि अगले तीन से चार दिनों तक अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है।
नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या मावठ होने की संभावना भी जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- जमीन के पैसे न मिलने पर किसान ने लगाया फंदा, भाजपा पार्षद सहित 5 पर केस
- पटना: पुनपुन में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, घर में जमीन के अंदर से 1 हजार लीटर देसी शराब बरामद
- Bastar News Update: बस्तर को पृथक राज्य बनाने की मांग तेज, कोंडागांव डबल मर्डर केस में 3 साल के मासूम का शव बरामद, गर्मी से पहले ही घटने लगा इंद्रावती का जल स्तर, 50 लाख की साइबर ठगी का नेटवर्क उजागर…
- शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, जानिए कौन सा सेक्टर ज्यादा प्रभावित
- खुलासा: बिहार के पर्यटन नगरी में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, पुलिस ने 15 लड़कियों और महिलाओं को बचाया, 3 युवक गिरफ्तार

