Rajasthan News: जयपुर शहर के आसपास के क्षेत्र में राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोषन काउंसिल, ब्लू पॉटरी के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस, लोजिस्टिक पार्क व औद्योगिक विकास से जुड़े कार्यों को तय समय सीमा में अमली जामा पहुंचाने के लिए कवायद तेज कर दी है। उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने सोमवार को उद्योग भवन के बीआईपी सभागार में जिला प्रशासन, जयपुर विकास प्राधिकरण, रीको, उद्योग, ब्यूरो ऑफ इण्डस्ट्रीयल प्रमोषन और संबंधित विभागों के अधिकारियों की साथ उच्चस्तरीय बैठक ली।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग वीनू गुप्ता ने कहा कि राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का गठन किया गया है। इसी तरह से ब्लू पॉटरी के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित किया जाना है। उन्होंने बताया कि जहां प्रदेश निर्यात में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी कर रहा हैं वहीं प्रदेष से निर्यात की विपुल संभावनाएं है।
इसके लिए आरईपीसी का जयपुर शहर के आसपास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जेडीए प्राथमिकता से भूमि उपलब्ध कराएं। इसी तरह से देश-दुनिया में राजस्थान की ब्लू पॉट्री की विशिष्ठ पहचान को देखते हुए इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए जेडीए के कार्यक्षेत्र में सेंटर फॉर एक्सिलेंस स्थापित करने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यह बजट घोषणा होने के साथ ही राज्य के औद्योगिक विकास में अहम् भूमिका निभाने वाले कार्य है। उन्होंने कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण इनके लिए जल्दी से जल्दी तय स्थान चिन्हित कर अवगत कराएं ताकि आगे की कार्यवाही आरंभ हो सके।
उन्होंने कहा कि राज्य से बेहतर लोजिस्टिक सेवाएं विकसित करने की अति आवश्यकता को देखते हुए जयपुर शहर के आसपास के क्षेत्र में लोलिस्टिक पार्क के लिए स्थान चिन्हित कर उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने कहा कि लोजिस्टिक क्षेत्र में निवेश की भी विपुल संभावनाएं है। प्रदेश से निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए लोजिस्टिक सेवाओं को बेहतर बनाना होगा। लोजिस्टिक सेवाओं से औद्योगिक उत्पादों के आवागमन में बेहतर और स्तरीय सेवाएं विकसित हो सकेगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्रहलादपुरा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क सुधार, नेवटा के पास पानी के ड्रेनेज समस्या, कुंजबिहारी पुरा औद्योगिक क्षेत्र, चाकसू के पास रीको के नए औद्योगिक क्षेत्र की संभावनाएं तलाशने के जेडीए और जिला प्रशासन को निर्देश दिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रोमांच और एडवेंचर के शौकीनों का पसंदीदा स्पोर्ट्स रिवर राफ्टिंग, राष्ट्रीय खेलों में हुआ शामिल
- MP Weather Update: फरवरी में ठंड का कमबैक, कई शहरों का तापमान लुढ़का, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
- दिल्ली फतह, अब 2026 में बंगाल की बारीः ममता बनर्जी को किसने दे दी इतनी बड़ी चेतावनी?
- MP Morning News: मनोहर लाल खट्टर से मिलेंगे CM डॉ. मोहन, मोती नगर बस्ती से अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी
- UP WEATHER UPDATE : प्रदेश में करवट ले रहा मौसम, जानें इस सप्ताह क्या होंगे बदलाव