Rajasthan News: एक ओर घर की महिलाएं आंगन में मंगल गीत गा रही थीं वहीं दूसरी ओर जोदार धमाके के साथ पूरा घर जलकर खाक हो गया। मामला बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके का है।
यहां एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, मंगल गीत गाए जा रहे थे। तभी अचानक एक-एक करके तीन एलजीपी सिलेंडरों में विस्फोट हुआ और फिर हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भागे। मगर इस हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार साइयों का तला नेतराड़ गांव के बाबूलाल पुत्र जेठाराम की बेटियों मली (19 साल) और मांगी (22 साल) की 13 मई को शादी की शहनाईयां गूंजने वाली थी। घर में महिलाओं का संगीत कार्यक्रम जारी था। करीब तीन बजे घर पर आए मेहमानों के लिए घर के पास चाय बन रही थी। इसी दौरानसिलेंडर से गैस रिसाव के कारण अचानक आग लग गई।
जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया। चौहटन थाने के एएसआई नेनाराम के अनुसार शादी के घर में गैस रिसाव से आग लगी थी। दूसरे कमरे में रखे दो सिलेंडर भी आग की वजह से फट गए। आसपास के लोगों ने कुएं से पाइप लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। मगर तब तक आग ने आसपास के भी तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया था।
गैस सिलेंडर फटने के धमाकों की आवाज से दुल्हन मगी, भाई धुड़ाराम (21), गणेश प्रकाश (19) भाभी कमला (22) मां गेहरोदेवी 40 और बहन सोनी (24) ने आग से झुलस गए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दतिया में प्रदर्शन करना पड़ा भारी: चक्काजाम करने वालों पर मामला होगा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
- Bihar News: 7 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने…
- किसानों ने फिर भरी हुंकार, 30 को यमुना एक्सप्रेसवे पर महापंचायत का ऐलान; राकेश टिकैत हो सकते हैं शामिल
- केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मिले कपिल देव अग्रवाल, व्यापारियों की दुश्वारियों पर की चर्चा, स्टेट जीएसटी विभागों में आ रही कठिनाइयों को करने की अपील
- Rajasthan News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक, ये कार्यक्रम हुए स्थगित