Rajasthan News: अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आने वाले रोगियों के परिजनों को शीघ्र ही मात्र एक रूपए में पौष्टिक भोजन मिलेगा। जवाहर फाउंडेशन और स्वाभिमान ट्रस्ट से यह भोजन उपलब्ध होगा। अस्पताल में एक हैल्प डेस्क बनेगी, जहां रोगियों को उपचार संबंधी पूर्ण जानकारी व मार्गदर्शन मिलेगा। बारिश के मौसम से मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अस्पताल पूर्णतः तैयार रहेगा।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन की बैठक ली। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि जवाहर फाउंडेशन और स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से अस्पताल में एक भोजनशाला शुरू की जानी है। इसमें मात्र एक रूपए में भरपेट पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। इसके लिए शीघ्र स्थान का चयन करें ताकि रसोई शुरू की जा सके।
उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में कई मौसमी बीमारियों का प्रकोप होता है। अस्पताल प्रशासन इनकी रोकथाम के लिए पूरी तैयारी रखे। इसी तरह अस्पताल प्रशासन एक हैल्प डेस्क स्थापित करे जहां प्रत्येक मरीज व उसके परिजनों को रोगों से संबंधित विभाग, वार्ड, बिल्डिंग, फ्लोर, डॉक्टर व जांच आदि से संबंधित सम्पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि हैल्प डेस्क शीघ्र शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में नवनिर्मित वार्डों, 35 करोड़ रूपए की लागत से बने नए शिशु रोग वार्ड एवं इसके बेसमेंट में दो मंजिला पार्किंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जेएलएन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सारी कमियां दूर कर वार्ड को पूर्ण किया जाए। उन्होंने फायर एनओसी शीघ्र लिए जाने के निर्देश दिए। चार मंजिला इस भवन में 224 बैड हैं। यहां 2 मंजिला पार्किंग भी है, जिसमें 80 कारें और 200 से ज्यादा दोपहिया वाहन भी खड़े हो सकते हैं। अस्पताल के एनआईसीयू और पीआईसीयू वार्डों में अत्याधुनिक सुविधाएं भर्ती होने वाले बच्चों को मिलेंगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भाजपा नेता का हत्यारा गिरफ्तार, 14 महीने से फरार चल रहे आरोपी को STF ने दबोचा, दिनदहाड़े गोली मारकर की थी हत्या
- मोहम्मद जुबैर पर भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का आरोप, दो अन्य धाराएं जुड़ी
- MP में एंबुलेंस के अंदर किशोरी से गैंगरेप: बंधक बनाकर दरिंदों ने बारी-बारी से लूटी अस्मत, ड्राइवर और जीजा गिरफ्तार, 2 फरार
- एमपी नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला: डिप्टी रजिस्टार और लेखपाल को हटाया, दोनों के खिलाफ NSUI ने किया था प्रदर्शन
- ‘दोनों तरफ के माईं बने हुए हैं नीतीश कुमार’, मुख्यमंत्री को लेकर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी, कहा- चुप्पी का मतलब कुछ…