Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के शिवाजी पार्क इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार चला रहे एक युवक ने बाइक सवार डॉक्टर दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान डॉ सतीश विजय और उनकी पत्नी डॉ पिंकी विजय के रूप में हुई है। दोनों त्रिपोलिया महादेव मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। हादसा उनके घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर शिवाजी पार्क मोड़ पर हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक युवक नशे में धुत था और बेतहाशा रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। उसने पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही दंपती की बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दंपती को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद कार एक पोल से टकराकर रुक गई। गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़कर शिवाजी पार्क थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने कार चालक अपूर्व, पुत्र दीपक, निवासी हसन खां मेवात नगर, के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक सतीश विजय एकाउंट्स का काम करते थे और शिवाजी पार्क में रहते थे। दंपती का बेटा रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, जबकि उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और वह गुरुग्राम में रहती है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक दंपती के बेटे और बेटी को सूचित कर दिया है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर के नशे में होने की पुष्टि हुई है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने और सड़क सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- दैवीय चमत्कार! गड्ढे में समा गया तालाब का पानी, पूजा-पाठ में जुटे ग्रामीण…
- ‘अराजकता की आंच अब आपके अपनों तक…’, मंदसौर में बीजेपी नेता की हत्या पर गरमाई सियासत, जीतू पटवारी का सरकार पर हमला
- नाम शुद्धिकरण अभियान: हमीदिया और हबीबगंज का नाम बदलेगा, अशोका गार्डन का नाम हुआ ‘राम बाग’, निगम सभापति बोले- भोपाल को मिले भोजपाल की पहचान
- शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में टीचरों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप, 2 टीचर अरेस्ट
- पंजाब के स्कूली छात्रों के लिए अहम खबर, परीक्षा की डेट डिक्लेयर