Rajasthan News: राजधानी जयपुर में एक युवती के संग दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने दोस्ती कर मिलने के बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवक में युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया। मगर बाद में आरोपी युवक दो साल तक देहशोषण करता रहा।
जब पीड़िता के शादी का दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने मना कर दिया। जिसके बाद युवती ने फिनाइल पीकर सुसाइड की कोशिश की। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ मोतीडूंगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार युवती ने शिकायत में बताया कि वह काफी समय से समीर नाम के युवक को जानती है। करीब 2 साल पहले समीर ने उससे दोस्ती कर ली। आरोप है कि समीर ने उसे मिलने के बहाने लालकोठी स्थित अपनी बुआ के घर बुलाया। बाद में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बाद में शादी का झांसा देकर 2 साल तक देहशोषण करता रहा। पीड़िता के शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। इससे आहत पीड़िता ने 15 मार्च को अपने घर पर फिनाइल पीकर सुसाइड करने की कोशिश की।
तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल स्टाफ से पीड़िता के सुसाइड किए जाने की सूचना थाने में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सालासर प्लांट की मनमानी : एक झटके में 40 कर्मचारी हुए बेरोजगार, अब नई भर्ती का विज्ञापन जारी
- ILT20 के पहले मैच में एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स की होगी भिड़ंत, जानिए लीग का पूरा शेड्यूल, स्क्वॉड और ब्रॉडकास्ट समेत सभी जरूरी डिटेल्स
- मलबे में ‘जिंदगी’ की तलाशः निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेटर गिरने से 20 मजूदर दबे, 11 को निकाला गया बाहर, रेस्क्यू कार्य जारी
- Orissa News: समूहों के बीच हुई हिंसक हिंसक झड़प, 3 से अधिक घायल…
- सौरभ शर्मा की डायरी ने उगले राज: चेकपोस्ट से लेकर RTO के करोड़ों के लेनदेन का मिला पूरा हिसाब; TM, TC की लगती थी मुहर, नेता, अफसर और रसूखदारों को मिलता था काली कमाई का हिस्सा