![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार रात को बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काटकर नकदी चुरा ली। घटना गुरुवार सुबह सामने आई, जब पुलिस को चोरी की सूचना अलार्म के माध्यम से मिली। बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रखे 16,800 रुपए चुरा लिए, जबकि एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/Rajasthan-News-68-1024x576.jpg)
चोरी की घटना का विवरण
बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि मानपुरा चौराहे पर स्थित इस एटीएम को गैस कटर से काटा गया। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश रात के समय तीन से चार की संख्या में आए थे और उन्होंने अपने चेहरे ढककर एटीएम को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि बैंक के कर्मचारियों ने एटीएम में 16,800 रुपए की मौजूदगी की पुष्टि की है।
पुलिस की जांच जारी
चोरी के बाद बदमाश गैस कटर और ऑक्सीजन सिलेंडर को मौके पर ही छोड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए हैं, जिनमें बदमाशों की संख्या तो दिखाई दे रही है, लेकिन उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने एटीएम के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड, एमओबी और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरी के मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- पंधेर का ऐलान – अगर केंद्र के साथ बैठक सफल नहीं हुई, तो हम दिल्ली की ओर करेंगे मार्च
- निकाय चुनाव 2025 : मतगणना की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की अहम बैठक, निष्पक्ष और सुरक्षित प्रकिया के लिए अधिकारियों को दिए गए अहम दिशा-निर्देश
- क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी: मेडिकल कॉलेज की छात्रा बनी जालसाजों का शिकार, पहले दिया ये टास्क फिर ऐंठ ली रकम
- State Credit Seminar : पलायन की समस्या को लेकर काम करेगी राज्य सरकार, NABARD के सहयोग से होगा कार्य
- BIG BREAKING: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, अविश्वास प्रस्ताव के बीच CM बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा