Rajasthan News: कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार रात को बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काटकर नकदी चुरा ली। घटना गुरुवार सुबह सामने आई, जब पुलिस को चोरी की सूचना अलार्म के माध्यम से मिली। बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रखे 16,800 रुपए चुरा लिए, जबकि एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था।

चोरी की घटना का विवरण
बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि मानपुरा चौराहे पर स्थित इस एटीएम को गैस कटर से काटा गया। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश रात के समय तीन से चार की संख्या में आए थे और उन्होंने अपने चेहरे ढककर एटीएम को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि बैंक के कर्मचारियों ने एटीएम में 16,800 रुपए की मौजूदगी की पुष्टि की है।
पुलिस की जांच जारी
चोरी के बाद बदमाश गैस कटर और ऑक्सीजन सिलेंडर को मौके पर ही छोड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए हैं, जिनमें बदमाशों की संख्या तो दिखाई दे रही है, लेकिन उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने एटीएम के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड, एमओबी और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरी के मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- सोना-चांदी में फिर आई जबरदस्त तेजी: एक हफ्ते में सोना ₹2,340 और चांदी ₹8,258 महंगी, क्या आगे भी तेजी रहेगी जारी ?
- बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी शुरू, तीसरे अनुपूरक बजट के लिए विभागों से मांगे गए प्रस्ताव
- Delhi-NCR Air Pollution: CAQM की प्रदूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 16 औद्योगिक इकाइयों को बंद करने का निर्देश दिया
- बड़ी खबरः युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष को पुलिस ने घर से उठाया, समर्थकों को रात में ही हिरासत में लिया था, ये रही वजह
- CG Crime News : ठगों ने सराफा कारोबारी का वाट्सएप किया हैक, वकील को मैजेस भेजकर लगाया चूना


