Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के बिगोदना गांव निवासी CRPF जवान संजय कुमार ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के लामफाल स्थित सीआरपीएफ कैंप में गुरुवार रात अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य जवान घायल हो गए।

क्या हुआ था कैंप में?
सीआरपीएफ यूनिट से मिली जानकारी के अनुसार, रात 8:20 बजे किसी बात को लेकर संजय कुमार की अपने साथियों से कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सब-इंस्पेक्टर तिलकराज और कांस्टेबल राजीव रंजन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली।
घायल जवानों का इलाज जारी
फायरिंग में घायल 8 जवानों को इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। झुंझुनू जिले के बिगोदना गांव में इस घटना से सन्नाटा छा गया है। सीआरपीएफ यूनिट ने संजय कुमार के परिवार को सूचना दे दी है। उनके शव के शनिवार तक घर पहुंचने की संभावना है। संजय कुमार 120वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वे मूल रूप से मेघालय में तैनात थे, लेकिन 5 दिन पहले ही मणिपुर भेजे गए थे।उनके परिवार में पत्नी अनीता, बेटी एकता और बेटा अमित हैं।
सीआरपीएफ और पुलिस प्रशासन इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। सेना के अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि क्या जवान मानसिक तनाव में था। यूनिट द्वारा उनके पिछले व्यवहार की समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक
- मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने 3 बच्चियों के साथ लगाई थी फांसी, चार की मौत के बाद विपक्ष ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव बोले – आर्थिक तंगी और भूखमरी से परेशान परिवार ने उठाया यह कदम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत
- मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: उज्जैन सिंहस्थ लैंड पूलिंग योजना पूरी तरह निरस्त, अधिसूचना जारी


