Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के बिगोदना गांव निवासी CRPF जवान संजय कुमार ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के लामफाल स्थित सीआरपीएफ कैंप में गुरुवार रात अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य जवान घायल हो गए।

क्या हुआ था कैंप में?
सीआरपीएफ यूनिट से मिली जानकारी के अनुसार, रात 8:20 बजे किसी बात को लेकर संजय कुमार की अपने साथियों से कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सब-इंस्पेक्टर तिलकराज और कांस्टेबल राजीव रंजन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली।
घायल जवानों का इलाज जारी
फायरिंग में घायल 8 जवानों को इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। झुंझुनू जिले के बिगोदना गांव में इस घटना से सन्नाटा छा गया है। सीआरपीएफ यूनिट ने संजय कुमार के परिवार को सूचना दे दी है। उनके शव के शनिवार तक घर पहुंचने की संभावना है। संजय कुमार 120वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वे मूल रूप से मेघालय में तैनात थे, लेकिन 5 दिन पहले ही मणिपुर भेजे गए थे।उनके परिवार में पत्नी अनीता, बेटी एकता और बेटा अमित हैं।
सीआरपीएफ और पुलिस प्रशासन इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। सेना के अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि क्या जवान मानसिक तनाव में था। यूनिट द्वारा उनके पिछले व्यवहार की समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- Uttarakhand Police: 11 पुलिस अफसरों का प्रमोशन, अविनाश वर्मा बने सीएम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी, इन्हें भेजा गया इधर से उधर, देखें लिस्ट
- मुख्यमंत्री साय नारायणपुर में जवानों से मिले और बढ़ाया हौसला, साथ में किया रात्रि भोज
- Today’s Top News : जमीन की नई गाइडलाइन दरें जारी, छत्तीसगढ़ में ड्राई डे की संख्या घटी, 14 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में विजय लक्ष्मी ट्रेड कंपनी का संचालक गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने पति को जहर देकर उतारा मौत के घाट, एम्बुलेंस से 2 करोड़ 60 लाख का 520 किलो गांजा जब्त… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- इंदौर के बाद शहडोल! अब SECL परिसर में जहरीले पानी का कहर, 8 से ज्यादा गौवंशों ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
- Bihar Top News 30 january 2026: युवती से दुष्कर्म के प्रयास, पटना में घुटना प्रत्यारोपण, हाजीपुर में महिला को मारी गोली, जनता दरबार में पहुंची पूर्व कांग्रेस विधायक, सड़क हादसे में दो की मौत, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…

