Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के बिगोदना गांव निवासी CRPF जवान संजय कुमार ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के लामफाल स्थित सीआरपीएफ कैंप में गुरुवार रात अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य जवान घायल हो गए।

क्या हुआ था कैंप में?
सीआरपीएफ यूनिट से मिली जानकारी के अनुसार, रात 8:20 बजे किसी बात को लेकर संजय कुमार की अपने साथियों से कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सब-इंस्पेक्टर तिलकराज और कांस्टेबल राजीव रंजन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली।
घायल जवानों का इलाज जारी
फायरिंग में घायल 8 जवानों को इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। झुंझुनू जिले के बिगोदना गांव में इस घटना से सन्नाटा छा गया है। सीआरपीएफ यूनिट ने संजय कुमार के परिवार को सूचना दे दी है। उनके शव के शनिवार तक घर पहुंचने की संभावना है। संजय कुमार 120वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वे मूल रूप से मेघालय में तैनात थे, लेकिन 5 दिन पहले ही मणिपुर भेजे गए थे।उनके परिवार में पत्नी अनीता, बेटी एकता और बेटा अमित हैं।
सीआरपीएफ और पुलिस प्रशासन इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। सेना के अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि क्या जवान मानसिक तनाव में था। यूनिट द्वारा उनके पिछले व्यवहार की समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Pappu Yadav : बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर उठाया सवाल, प्रदेश में अपराधी खूब मचा रहे तांडव?
- मार-पीट, गाली-गलौज और दहेज प्रताड़ना, मॉडल पत्नी के आरोपों पर क्या बोले क्रिकेटर अमित मिश्रा?
- Rajasthan News: बिना कोचिंग पास की UPSC, कोटा की अनुश्री ने 220वीं रैंक हासिल कर रचा कीर्तिमान
- Exclusive : पूर्वा अग्रवाल ने 30 लाख की नौकरी छोड़कर की UPSC की तैयारी, पहले IPS अब बनी IAS, जानिए किस आईएएस अफसर से हुई इंस्पायर…
- इंजीनियरिंग संस्थानों को लेकर सीएम धामी ने ली बैठक, अधिकारियों पर व्यक्त की नाराजगी