Rajasthan News: राजस्थान के दौसा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बहरावंडा में जनसभा करने पहुंचे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री और दौसा लोकसभा प्रभारी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी सीएम के साथ मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा सरकार कांग्रेस की रही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लेकिन 70 सालों में इस कांग्रेस ने देश में सिर्फ भ्रष्टाचार को जन्म दिया है। अब कांग्रेसी कहते हैं कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है। प्रधानमंत्री का नारा है ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा और खाया है उसे भी वापिस लूंगा’। इसलिए भ्रष्टाचारियों के पास ईडी तो आएगी।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में 19 प्रतियोगी परीक्षाएं हुई। लेकिन 17 पेपर लीक हो गए, जिससे युवाओं को अपना भविष्य अंधेरे में नजर आने लगा। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही हमने एसआईटी का गठन किया और पेपर लीक मामले में 85 लोगों को जेल में डाला है।
इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि हमारा राजस्थान शांति का प्रदेश है। यहां किसी को अशांति नहीं करने दी जाएगी। इसके चलते भाजपा सरकार ने प्रदेश में एंटी गैंगस्टर फोर्स बनाने का काम किया। अब हम गैंगस्टरों को चुनौती देकर कहते हैं कि अगर कोई भी राजस्थान में आएगा तो वह किसी भी सूरत में वापिस नहीं जाएगा। अपने संबोधन के दौरान सीएम ने भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को दौसा लोकसभा क्षेत्र से जिताने की अपील की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मां नर्मदा किनारे मोहन सरकारः महेश्वर में 24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक, प्रदूषण से जुड़े प्रस्तावों पर होगा मंथन
- ‘सौरभ शर्मा की जान को खतरा बरकरार’, जीतू पटवारी का हमला- परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्रियों से क्यों नहीं हुई पूछताछ?
- पाप, पुण्य और पॉलिटिक्स : ‘कुछ अपने पाप धोने के लिए जाते हैं, हम तो पुण्य कमाने और दान करने कुंभ जाएंगे’… कहां है अखिलेश का निशाना?
- Rajasthan News: राजस्थान की वंशिका को मिला ‘यूथ आइकॉन अवार्ड,’ मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
- चालान के डर से पैदल चल रहे युवक ने लगाया हेलमेट, VIDEO वायरल, पन्ना में चालान कटने के बाद मामले ने पकड़ा तूल