Rajasthan News: राजस्थान के दौसा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बहरावंडा में जनसभा करने पहुंचे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री और दौसा लोकसभा प्रभारी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी सीएम के साथ मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा सरकार कांग्रेस की रही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लेकिन 70 सालों में इस कांग्रेस ने देश में सिर्फ भ्रष्टाचार को जन्म दिया है। अब कांग्रेसी कहते हैं कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है। प्रधानमंत्री का नारा है ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा और खाया है उसे भी वापिस लूंगा’। इसलिए भ्रष्टाचारियों के पास ईडी तो आएगी।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में 19 प्रतियोगी परीक्षाएं हुई। लेकिन 17 पेपर लीक हो गए, जिससे युवाओं को अपना भविष्य अंधेरे में नजर आने लगा। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही हमने एसआईटी का गठन किया और पेपर लीक मामले में 85 लोगों को जेल में डाला है।
इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि हमारा राजस्थान शांति का प्रदेश है। यहां किसी को अशांति नहीं करने दी जाएगी। इसके चलते भाजपा सरकार ने प्रदेश में एंटी गैंगस्टर फोर्स बनाने का काम किया। अब हम गैंगस्टरों को चुनौती देकर कहते हैं कि अगर कोई भी राजस्थान में आएगा तो वह किसी भी सूरत में वापिस नहीं जाएगा। अपने संबोधन के दौरान सीएम ने भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को दौसा लोकसभा क्षेत्र से जिताने की अपील की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं