
Rajasthan News: जयपुर. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों में बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया, केवल भ्रष्टाचार में ही डूबी रही. इसलिए आज हर विधानसभा में विकास कार्यों की आवश्यकता है. सीएम ने अपने आवास पर विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में यह बात कही. बैठक में 39 वार्डों के पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी, 5 मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे.

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से एक विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता रहती है, राजस्थान की भाजपा सरकार उस दिशा में काम कर रही है. निश्चित रूप से किसी भी विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं सभा का अभाव नहीं रहेगा. शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश की सरकार ने विकास की गति पकड़ ली है. शुरुआती दिनों में ही विकास कार्य को ध्येय मानते हुए कार्य किए.
उसकी चर्चा सभी ओर है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सांगानेर विधानसभा में सभी विकास कार्यों को लेकर सुझाव दें और जहां भी विकास की जरूरत है चाहे पानी, बिजली, सीवरेज, सेक्टर रोड, सड़कें, अस्पताल, हर घर नल या बारिश के पानी का जमाव की बात हो, उसमें निश्चित रूप से सुधार किया जाएगा और सांगानेर के साथ-साथ प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. बैठक में प्रमुख रूप से महापौर सौम्या गुर्जर, श्रीप्रकाश तिवाड़ी, अभय पुरोहित, नवरत्न नरानियां सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘CM नीतीश से ज्यादा लोकप्रिय हैं तेजस्वी यादव’, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने की नेता प्रतिपक्ष की तारीफ, कहा- 41 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री के रूप में…
- विजय पथ पर अविराम बढ़ते कदम… चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से दी शिकस्त, CM डॉ मोहन ने दी बधाई
- समाजवादी पार्टी के पूर्व MLC वासुदेव यादव गिरफ्तार, कई बार समन जारी होने के बावजूद कोर्ट में नहीं हुए थे पेश
- तखतपुर जनपद में भाजपा का दबदबा : माधवी निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष और राकेश उपाध्यक्ष, विधायक धर्मजीत विपक्ष पर साधा निशाना
- रमजान के पाक महीने में मौलाना ने तोड़ा दम: नमाज के चंद सेकंड बाद थम गई सांसे, जनाजे में उमड़ी भीड़