Rajasthan News: पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन की समस्याओं पर विचार करने के लिए गठित समिति तत्काल ऑयल कंपनियों से हड़ताल के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस बैठक में विभिन्न ऑयल कम्पनी आईओसीएल, एच.पी. वी.पी. रिलायंस पेट्रो व नायरा पेट्रो के प्रतिनिधि, वित्त सचिव (राजस्व) के.के. पाठक, वाणिज्य कर आयुक्त रवि कुमार सुरपुर, संयुक्त सचिव (कर) नमृता वृष्णि उपस्थित रहे।

पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों की समस्याओं के संबंध में समिति की बैठक में सभी ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों के डिपो की लोकेशन के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। प्रत्येक सरकारी ऑयल कम्पनी के 3 डिपो हैं, जो जयपुर, जोधपुर एवं भरतपुर में स्थित है। चित्तोड़गढ़, अजमेर और कोटा में एक-एक डिपो है। गंगानगर एवं हनुमानगढ़ में कोई डिपो नही है, वहां दूसरे डिपो से सप्लाई की जाती है।

बैठक में पड़ौसी राज्यों के मुकाबले तथा राज्य के भीतर विभिन्न स्थानों पर डीजल व पेट्रोल की कीमत में अन्तर व सीमावर्ती जिलों में उपभोग पैटर्न पर भी चर्चा की गई। समिति ने ऑयल कम्पनियों से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी मांगी है। जिनमें गंगानगर व हनुमानगढ़ में डिपो खोलने की वायबिलिटी, कीमत अन्तर के कारण सीमावर्ती जिलों में अन्य जिलों के मुकाबले बिक्री पर प्रभाव, एनसीआर-राजस्थान बोर्डर पर पर्यावरण की दृष्टि से लागू प्रावधानों के कारण डीजल बिक्री पर प्रभाव के बिन्दू शामिल हैं।
समिति ने राज्य में पेट्रोल और डीजल ट्रांसपोर्टेशन पाईप लाईनों के विस्तार के प्लान पर भी ऑयल कम्पनियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बदमाशों का आतंक: खलिहान में रखी धान की फसल में लगाई आग, किसान को हुआ भारी नुकसान
- पावरकॉम के ठेका मुलाजिम कर रहे सरकार के खिलाफ 12 बजे से रोड जाम
- 3 बार से अधिक पेनॉल्टी लगी तो ब्लैक लिस्ट करें फर्म, मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त निर्देश
- केंद्र सरकार ने 4,807 करोड़ रुपये RDF रोका : हरचंद सिंह बरसट
- महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनीः शव के पास 4 खाली देशी दारू क्वार्टर, बीड़ी माचिस मिली