Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सीकर में आयकर विभाग के छापे ने कोचिंग संस्थानों की मालिकानों की नींद उड़ा दी है। सीकर जिले में स्थित दो कोचिंग संस्थानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई तीन दिनों से जारी है।
शुक्रवार को भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कई अधिकारियों ने दोनों कोचिंग संस्थानों के दफ्तर और अन्य जगहों पर तलाशी ली। जानकारी के अनुसार सीकर की गुरुकृपा और मैट्रिक्स कोचिंग पर इनकम टैक्स की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है।
बता दें कि राजस्थान में डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए सीकर में भी कई कोचिंग संस्थान हैं। बीते कुछ सालों में सीकर कोचिंग हब के रूप में विकसित हुआ है। मगर कोचिंग संस्थानों में आयकर नियमों की अनदेखी की शिकायत विभाग को मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई।
जानकारी के अनुसार टीम ने जांच के दौरान कुछ दस्तावेज जुटाए हैं। इसी के साथ ही कोचिंग संस्थान के ऑफिस के अलावा हॉस्टल सहित अन्य जगहों पर भी सर्वे से जुड़ी जांच पड़ताल की गई है। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी पिछले दिनों एक अन्य कोचिंग संस्थान पर इनकम टैक्स व एक संस्थान पर ईडी की कार्रवाई की गई थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सनकी आशिक ने खेला खूनी खेल : प्रेमिका को मिलने बुलाकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर उतारा मौत के घाट
- Railway Latest News: रायपुर से जबलपुर के लिए चलेगी वंदेभारत ट्रेन, जानिए रूट की डिटेल्स
- लोरमी नगर पालिका चुनाव : नामांकन रैली में बीजेपी ने दिखाई ताकत, डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में 18 पार्षद और अध्यक्ष प्रत्याशी ने भरा नामांकन
- Mahakumbh 2025 : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लगाई डुबकी, बोले- त्रिवेणी संगम में स्नान करना मेरे लिए आध्यात्मिक और मानसिक चेतना जागृत करने जैसी अनुभूति
- ‘मोदी आक्रांता महमूद गजनवी जैसे’, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी का चढ़ा पारा, माफी की मांग