Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सीकर में आयकर विभाग के छापे ने कोचिंग संस्थानों की मालिकानों की नींद उड़ा दी है। सीकर जिले में स्थित दो कोचिंग संस्थानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई तीन दिनों से जारी है।
शुक्रवार को भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कई अधिकारियों ने दोनों कोचिंग संस्थानों के दफ्तर और अन्य जगहों पर तलाशी ली। जानकारी के अनुसार सीकर की गुरुकृपा और मैट्रिक्स कोचिंग पर इनकम टैक्स की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है।
बता दें कि राजस्थान में डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए सीकर में भी कई कोचिंग संस्थान हैं। बीते कुछ सालों में सीकर कोचिंग हब के रूप में विकसित हुआ है। मगर कोचिंग संस्थानों में आयकर नियमों की अनदेखी की शिकायत विभाग को मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई।
जानकारी के अनुसार टीम ने जांच के दौरान कुछ दस्तावेज जुटाए हैं। इसी के साथ ही कोचिंग संस्थान के ऑफिस के अलावा हॉस्टल सहित अन्य जगहों पर भी सर्वे से जुड़ी जांच पड़ताल की गई है। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी पिछले दिनों एक अन्य कोचिंग संस्थान पर इनकम टैक्स व एक संस्थान पर ईडी की कार्रवाई की गई थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद