Rajasthan News: राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रियल डेवेलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय और लक्ष्य प्रदेश के किसानों को सशक्त एवं मजबूत बनाना है जिससे प्रदेश का विकास नई उचांईयों पर जा सकेगा। उन्होने कहा कि बोर्ड सरकार को किसानों के हित में समय-समय पर सुझाव देता रहा है, जिससे अधिक से अधिक किसानों की आय में वृद्धि हुई है।
बोर्ड के अध्यक्ष डूडी शुक्रवार को पंत कृषि भवन में राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रियल डेवेलपमेंट बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में किसानों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से कृषक संवाद आयोजित किये गये। संवाद कार्यक्रमाें में किसानों से प्राप्त सुझावों पर बैठक में विस्तृत चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान के उचित दिशा-निर्देश दिये।
बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए कृृषि प्रसंस्करण, कृृषि व्यवसाय एवं कृृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अन्तर्गत अनुदान की प्रक्रिया को सरल कर किसान हित में कृृषि उद्योग लगाने की प्रक्रिया को अधिक आसान, सुगम, लाभकारी एवं प्रभावी बनाया गया।
उन्होंने बताया कि इस नीति के माध्यम से राज्य सरकार ने अब तक 1103 प्रोसेसिंग यूनिटों में 399 करोड़ 87 लाख रूपये का अनुदान देकर किसानों को उद्यमी बनाने का कार्य किया है। जिससे किसानों की आय में वृृद्धि हुई है।
बैठक में बोर्ड की उपाध्यक्ष सुचित्रा आर्य ने कहा कि छोटे कृृषकों को इस नीति में लाभ लेने में आ रही बाधाओं एवं समस्याओं का सरलीकरण किया है। उन्होंने राज्य में उत्पादित प्रमुख फसलें जीरा, धनिया, ईसबगोल पर जीआई टेग दिलाने पर जोर दिया जिससे कृषकों की आय में वृृद्धि होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…