Rajasthan News: भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को अपनी पत्नी ऊषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ आमेर किले की भव्यता का आनंद लिया। पारंपरिक राजस्थानी नृत्य के साथ उनका शानदार स्वागत किया गया। वेंस परिवार ने शीश महल, मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग भी घूमे। जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्य से वे खासे प्रभावित दिखे।

एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए वेंस ने कहा, हम भारत को सिर्फ सस्ते श्रम का स्रोत नहीं मानते, बल्कि एक मजबूत साझेदार के रूप में देखते हैं। अमेरिका भारत को अब बराबरी के रिश्ते की दृष्टि से देखना चाहता है।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब उपदेश देने नहीं, सहयोग बढ़ाने आया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को “लोकतांत्रिक दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में एक” बताया और दोनों देशों के साझा मूल्यों की सराहना की।
वेंस ने कहा कि अमेरिका, भारत की तरह, अपनी संस्कृति, विरासत और धर्म का सम्मान करता है और आत्म-गौरव पर आधारित भविष्य की ओर देख रहा है, न कि आत्म-ग्लानि और डर पर।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस परिवार का स्वागत किया। आमेर किले तक वेंस परिवार को खुली जिप्सी में ले जाया गया, जहां हथिनियों पुष्पा और चंदा ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
चार दिवसीय भारत दौरा
जेडी वेंस अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर दर्शन किए और प्रधानमंत्री मोदी के साथ डिनर किया। जयपुर प्रवास के दौरान वे रामबाग पैलेस में ठहरे हैं और मंगलवार सुबह उन्होंने गार्डन में नंगे पैर सैर भी की।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Weather Report: पटना से पूर्णिया तक पानी ही पानी, बिहार के लिए अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
- Weather Update: घर से संभलकर निकलें! मौसम विभाग का अलर्ट, इन इलाकों में होगी भारी बारिश
- अमेरिका में नौकरी का लालच, डंकी रूट और पैसों की लूट… झारखंड में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत छह आरोपी गिरफ्तार
- Bihar Morning News: राजद कार्यालय में बड़ी बैठक, कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अनुसचिवीय कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- MP Morning News: CM डॉ. मोहन का उज्जैन दौरा, जबलपुर-रायपुर समेत 3 नई ट्रेनों की मिलेगी सौगात, ब्रिज एवं अन्य निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन, दो दिन तक तेज बारिश का अलर्ट