Rajasthan News: भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को अपनी पत्नी ऊषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ आमेर किले की भव्यता का आनंद लिया। पारंपरिक राजस्थानी नृत्य के साथ उनका शानदार स्वागत किया गया। वेंस परिवार ने शीश महल, मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग भी घूमे। जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्य से वे खासे प्रभावित दिखे।

एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए वेंस ने कहा, हम भारत को सिर्फ सस्ते श्रम का स्रोत नहीं मानते, बल्कि एक मजबूत साझेदार के रूप में देखते हैं। अमेरिका भारत को अब बराबरी के रिश्ते की दृष्टि से देखना चाहता है।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब उपदेश देने नहीं, सहयोग बढ़ाने आया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को “लोकतांत्रिक दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में एक” बताया और दोनों देशों के साझा मूल्यों की सराहना की।
वेंस ने कहा कि अमेरिका, भारत की तरह, अपनी संस्कृति, विरासत और धर्म का सम्मान करता है और आत्म-गौरव पर आधारित भविष्य की ओर देख रहा है, न कि आत्म-ग्लानि और डर पर।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस परिवार का स्वागत किया। आमेर किले तक वेंस परिवार को खुली जिप्सी में ले जाया गया, जहां हथिनियों पुष्पा और चंदा ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
चार दिवसीय भारत दौरा
जेडी वेंस अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर दर्शन किए और प्रधानमंत्री मोदी के साथ डिनर किया। जयपुर प्रवास के दौरान वे रामबाग पैलेस में ठहरे हैं और मंगलवार सुबह उन्होंने गार्डन में नंगे पैर सैर भी की।
पढ़ें ये खबरें
- पटना में डॉक्टर दंपति पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर भी किया हमला
- ‘मेरे दिमाग की कीमत 200 करोड़ रुपये महीना, इतना नीचे नहीं गिर सकता..’, एथेनॉल विवाद में पैसे के सवाल पर गडकरी ने दिया जबाव, गिना डाले अपने बेटे के कारोबार
- न्यूड पार्टी मामले को लेकर PCC चीफ बैज ने BJP पर साधा निशाना, कहा- बिना सरकार की शह के इस तरह की आपत्तिजनक घटनाएं संभव ही नहीं, धान खरीदी पर उठाए सवाल
- ‘दिल्ली एक मिनी भारत, आप लोग न हों तो…’, CM रेखा गुप्ता का बड़ा बयान; हर राज्य के लोगों को दिल्ली की प्रगति का साझेदार बताया
- OBC आरक्षण पर सियासत: Congress ने वकीलों के साथ बैठक को बताया नौटंकी, BJP बोली- कमलनाथ ने कमजोर कानून बनाया, अब कांग्रेसी घड़ियाली आंसू बहा रहे