Rajasthan News: सौर ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने और प्रदेश में हर घर सोलर की सोच को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री ‘सूर्य घर योजना’ के बाद अब राज्य सरकार ने भी घरेलू रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट पर 17 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने की घोषणा की है. इस पहल के तहत अब 3 किलोवाट के रूफटॉप सोलर प्लांट पर कुल 95 हजार रुपये की सब्सिडी (78 हजार केंद्र और 17 हजार राज्य) मिलेगी.

MSME सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा
इस संयुक्त सब्सिडी नीति से राजस्थान में सोलर आधारित एमएसएमई (MSME) क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खुलने की संभावना है. घरेलू और औद्योगिक उपयोग के लिए सोलर प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने से छोटे और मध्यम उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी.
2 से 4 मई तक उदयपुर में ‘भारत सोलर एक्सपो 2025’
राजस्थान सोलर एसोसिएशन और राज्य ऊर्जा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 2 से 4 मई तक उदयपुर के बीएन कॉलेज सभागार में ‘भारत सोलर एक्सपो 2025’ का आयोजन किया जाएगा. जयपुर और जोधपुर के सफल आयोजनों के बाद यह एक्सपो उदयपुर में होने जा रहा है.
देशभर की 100+ कंपनियां होंगी शामिल
राजस्थान सोलर एसोसिएशन के सीईओ नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय एक्सपो में देशभर की 100 से अधिक प्रमुख सोलर कंपनियां, ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) निर्माता, ग्रीन टेक्नोलॉजी प्रदाता और पर्यावरण-अनुकूल समाधान देने वाले स्टार्टअप्स हिस्सा लेंगे. एक्सपो में सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी स्टोरेज, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, और सस्टेनेबल निर्माण सामग्री जैसे उत्पादों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा.
तकनीकी सत्र और पैनल डिस्कशन का आयोजन
एक्सपो में प्रधानमंत्री कुसुम योजना और सूर्य घर योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए तकनीकी सत्र, पैनल डिस्कशन, B2B मीटिंग्स और स्टार्टअप नेटवर्किंग सेशन आयोजित किए जाएंगे. एक्सपो के आयोजन में ‘कलर एंड डिजाइन’ संस्था भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : बारिश में टापू बन जाते हैं 30 गांव, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई में सरकार ने दी पुल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को HC से राहत : फर्जी डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
- जंगल में लाश मिलने से हड़कंप: दोनों हाथ रस्सी से बंधे, शव में पड़े कीड़े
- मोदी की गारंटी लागू करवाने कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया आंदोलन का शंखनाद, 16 जुलाई को सभी जिलों में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
- ‘धिक्कार है ऐसे लोगों पर’, जानें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के लिए क्यों कही ये बात?