Rajasthan News: इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आमजन में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। योजना के तहत शनिवार को जयपुर जिले में कुल 543 एवं जयपुर ग्रामीण जिले में कुल 1470 पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत अब तक जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में कुल 3 हजार 359 स्मार्ट फोन का वितरण किया जा चुका है।
टोल फ्री नम्बर 181 पर मिलेगी योजना की पूरी जानकारी
कलक्टर राजपुरोहित ने बताया कि योजना की संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए एवं शिकायत दर्ज कराने के लिए राजस्थान संपर्क सहायता केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 181 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि पात्र लाभार्थी के जन आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो वे नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जा कर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं और अगर लाभार्थी के पास स्मार्टफोन नहीं है तो वह कैम्प में उपलब्ध टैबलेट के माध्यम से अपना जनाधार ई वॉलेट में पंजीकरण करवा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और रविवार को अवकाश
कलक्टर राजपुरोहित ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं रविवार के अलावा जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले के सभी 22 शिविरों पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रत्येक शिविर में 200-200 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा। किस लाभार्थी को किस दिन किस समय किस शिविर में आना है इसकी सूचना लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कॉल एवं मैसेज द्वारा दी जाएगी।
जयपुर में इन केन्द्रों पर आयोजित हो रहे हैं शिविर
- नगर निगम हैरिटेज चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर
- नगर निगम हैरिटेज सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल, जयपुर
- नगर निगम हैरिटेज महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर
- नगर निगम हैरिटेज अम्बेडकर भवन, रोटरी सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर
- नगर निगम ग्रेटर सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर
- नगर निगम ग्रेटर सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर, जयपुर
जयपुर ग्रामीण में इन केन्द्रों पर आयोजित हो रहे हैं शिविर
- आमेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लबाना
- बस्सी पंचायत समिति, बस्सी
- चाकसू बैठक भवन, पंचायत समिति, चाकसू
- गोवन्दिगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय, चौमूं रेलवे स्टेशन
- जालसू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामपुरा डाबड़ी
- जमवारामगढ़ नया ग्राम पंचायत भवन, जमवारामगढ़
- झोटवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालवाड़
- जोबनेर एसकेएन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोबनेर
- सांभर शहीद भगवान सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, त्योद, सांभरलेक
- सांगानेर राजीव गांधी सेवा केन्द्र, मुहाना
- शाहपुरा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा
- आंधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंधी
- किशनगढ़-रेनवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचकोड़िया
- कोटखावदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटखावदा
- माधोराजपुरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोधोराजपुरा
- तुंगा तहसील परिसर, तुंगा
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पुरी जगन्नाथ मंदिर में पादुका वितरण पर बवाल, एक सेवक गंभीर
- दो सूत्रीय मांग को लेकर मितानिन संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
- आज से Paush Mahina शुरू: जानिए इस माह में किन नियमों का पालन करना चाहिए…
- पुराने नेताओं की घर वापसी के लिए कांग्रेस की समिति पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कसा तंज, कहा- चाहे जो उपाय कर ले, कांग्रेस की नियति तय है…
- MP में जज की मौत: बैडमिंटन खेलते खेलते गिरे, फिर उठ ही नहीं सके, छत्तीसगढ़ में भी अधिवक्ता के रूप में थे कार्यरत