Rajasthan News: भीलवाड़ा क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा देने एवं पोर्ट तक कन्टेनर लॉजिस्टिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के उपक्रम ‘राजस्थान लघु उद्योग निगम‘ द्वारा भीलवाड़ा में इनलैण्ड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का नवीनीकरण एवं पुनर्संचालन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। भीलवाड़ा के आजाद नगर में समारोह के मुख्य अतिथि, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत और विशिष्ट अतिथि, राजस्व मंत्री रामलाल जाट और राजसिको एवं आरईपीसी के अध्यक्ष, राजीव अरोड़ा ने हरी झंडी दिखा कर कंटेनर्स रवाना किये।
उद्योग मंत्री ने भीलवाड़ा क्षेत्र के निर्यातकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘मिशन निर्यातक बनो‘ के अन्तर्गत निर्यातकों को विदेशों में निर्यात के लिए पोर्ट तक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजसिको के माध्यम से ड्राई पोर्ट की स्थापना की गई है। औद्योगिक नगरी भीलवाडा के औद्योगिक संगठनों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां आईसीडी के पुनर्संचालन का निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय बजट 2022-23 में 95 करोड़ रूपयों की लागत से जोधपुर आईसीडी के विस्तारीकरण हेतु घोषणा की है। जोधपुर के सालावास रेल्वे स्टेशन के समीप 18.6559 हैक्टेयर एरिया में रेल लिंक वाले नवीन एवं आधुनिक इनलैण्ड कन्टेनर डिपो की स्थापना की जा रही है।
राजस्व मंत्री ने कहा कि यह आईसीडी भीलवाड़ा के उद्योगपतियों के लिए एक सौगात है। आधुनिक तरीके से बने इस आईसीडी को आरम्भ कर राज्य सरकार ने उद्योगपतियों की समस्याओं का निवारण किया है। किसी भी राज्य की प्रगति में औद्योगिक विकास सबसे महत्वपूर्ण घटक होते हैं। वर्ष 2010 से बंद आईसीडी भीलवाड़ा के पुनर्संचालन हेतु राजसिको द्वारा विगत तीन वर्षों से नवीनीकरण का प्रयास किया जा रहा था। इस आईसीडी से प्रारंभ में प्रतिमाह 300 से 400 कन्टेनर के निर्यात व्यापार की संभावना है, जिसके अतिशीघ्र आगामी 3 माह में 500 कन्टेनर तक होने की संभावना है। इसके संचालन से भीलवाडा टैक्सटाइल, पत्थर एवं खनिज तथा अन्य निर्यातमुखी औद्योगिक ईकाईयों को लॉजिस्टीक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और भीलवाडा के साथ-साथ माण्डलगढ, विजयनगर, गुलाबपुरा, शाहपुरा, बूंदी, चित्तौडगढ क्षेत्र के निर्यातकों को भी विशेष लाभ प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा राज्य के आयातकों-निर्यातकों को आधारभूत लॉजिस्टिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आईसीडी भीलवाड़ा की स्थापना वर्ष 1989 में की गई थी। आईसीडी भीलवाड़ा परिसर का क्षेत्रफल लगभग 25,000 वर्गगज क्षेत्र में स्थापित है। इसका उद्घाटन 7 दिसंबर 2000 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया था। वर्ष 2009-10 में कंटेनर निर्यात व्यापार पर्याप्त नहीं होने एवं कस्टम कोस्ट रिकवरी का लगातार व्यय भार बढ़ने के कारण इस आईसीडी का संचालन बन्द कर दिया गया था। भीलवाड़ा क्षेत्र के निर्यातकों की सुविधा के लिए, गत एक दशक से अधिक समय से बंद पड़े आईसीडी भीलवाड़ा को सुधार कर इसका पुनर्संचालन किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर बहू को सुसराल वाले मारते थे ताने, नविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब कॉलेज में हुआ ये बड़ा खुलासा
- ‘कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब’, जानें मुकेश सहनी ने किसके लिए कही ये बात?
- नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- मुख्यमंत्री साय
- 38th National Games : खेल विकास का लिखा जा रहा नया अध्याय, पर्वतारोही बोलीं- पहाड़ी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मिलेगा अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका
- International Masters League: सचिन समेत ये स्टार दिखाएंगे जलवा, रायपुर समेत इन वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच, नोट कर लें तारीख