Rajasthan News: महंगाई राहत कैंप में आमजन का उत्साह बरकरार है। पिछले 54 दिनों में जयपुर के 80 फीसदी परिवारों ने यानि जिले के कुल 17 लाख 86 हजार 33 में से 14 लाख 34 हजार 674 परिवारों ने राजस्थान सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वहीं शनिवार को मौसम विभाग द्वारा बिपरजाय तूफान के चलते येलो अलर्ट जारी करने के कारण जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन स्थगित कर दिया गया है।
अब तक 53 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड हुए वितरित
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 24 अप्रैल से आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंपों में अब तब 53 लाख 32 हजार 859 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 लाख 47 हजार 956, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख 26 हजार 211, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख 26 हजार 211, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 84 हजार 49, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 लाख 78 हजार 711 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 लाख 50 हजार 268, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 72 हजार 499, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 87 हजार 474, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 लाख 32 हजार 126, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 27 हजार 344 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
शुक्रवार को वितरित किये गए 29 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 29 हजार 966 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 2 हजार 999, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 5 हजार 754, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 5 हजार 754, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 369, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 6 हजार 844 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4 हजार 829, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 804, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1 हजार 546, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 996, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 71 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ladki Bahin Yojana: लाड़ली बहना योजना का लाभ ले चुकीं इन महिलाओं पर लगेगा जुर्माना? इस नेता ने कर दी बड़ी मांग
- ‘सिस्टम’ निगल गया 3 जिंदगी! सड़क किनारे खेल रहे 4 बच्चों के ऊपर पलटा गन्ने से ओवरलोड ट्रक, 3 की मौके पर उखड़ी सांसें, 1 का इलाज जारी
- Bihar News: स्कूल में शिक्षिका से अभद्रता कर रहे थे टीचर, फिर…
- धर्मनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कड़ाके की ठंड में हजारों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
- 8 साल की बच्ची पर कुत्ते का हमला VIDEO : हफ्तेभर से लोगों को दौड़ा रहा डॉग, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंच रही नगर निगम की टीम